शुजालपुर में झोलाछाप डॉक्टर के विरूद्ध कार्रवाई क्लिनिक सील Action taken against quack doctor in Shujalpur, clinic sealed

शुजालपुर में झोलाछाप डॉक्टर के विरूद्ध कार्रवाई क्लिनिक सील

ब्रजकुमार राठौर दबंग देश

  शुजालपुर स्थित भीलखेड़ी रोड पर संचालित सैनी क्लिनिक के विरूद्ध संयुक्त दल द्वारा कार्रवाई करते हुए औषधि जप्त कर क्लिनिक को सील कर दिया गया।

    संयुक्त दल में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजपाल सिंह जादौन, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शुजालपुर डॉ. शारदा रामसरिया, तहसीलदार शुजालपुर सुश्री सुमन शर्मा, थाना शुजालपुर मंडी से सब इंस्पेक्टर डी. लकड़ा, नगर पालिका शुजालपुर आरआई सोहन सिंह एवं औषधि निरीक्षक प्रदीप अहिरवार शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments