9 दिवसीय महोत्सव के शुभारंभ के पहले कनवासा की गोशाला में ध्वज पूजन,भूमि पूजन एवं स्थापना का कार्यक्रम आयोजित । Before the commencement of the 9 day festival, a program of flag worship, bhoomi pujan and installation was organized at the cowshed of Kanvasa.

गौतमपुरा के ग्राम कानवासा में 12 वर्ष से चले आ रहे अखंड महायज्ञ की पूर्ण आहुति के उपलक्ष्य में

9 दिवसीय महोत्सव के शुभारंभ के पहले कनवासा की गोशाला में ध्वज पूजन,भूमि पूजन एवं स्थापना का कार्यक्रम आयोजित । 

महोत्सव के तहत पूर्ण आहुति के साथ 9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन भी किया जाएगा ।

सर्वजन सुखाय,सर्वजन हिताय जनकल्याण के भाव से आयोजित इस शिव संकल्पित महायज्ञ ।

[ अनिल कुशवाह ( पेन्टर ) दबंग देश ]

गौतमपुरा । वृषभ धाम कनवासा गौशाला पर गौभक्त संत ज्ञानी महाराज के सानिध्य में शतत बारह वर्षों से प्रति दिन शुद्ध देशी गाय के घी से अखंड सुरभिः सूर्य नारायण महायज्ञ जारी है, जिसकी पूर्णाहुति के उपलक्ष्य में 9 दिवसीय महोत्सव का आयोजन ग्राम कनवासा की गोशाला में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025 को आयोजित किया की जाएगी महोत्सव के तहत पूर्ण आहुति के साथ 9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन भी किया जाएगा । 

 महायज्ञ की पूर्ण आहुति एवं श्री राम कथा के शुभारंभ के अवसर पर शनिवार को गोशाला परिसर में ध्वज पूजन, भूमि पूजन एवं स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमे यज्ञ आचार्य पंडित महेश गुरू चढ़ी वाले एवं शैलेंद्र शर्मा ने संत ज्ञानी महाराज से भूमि पूजन, ध्वज पूजन एवं ध्वज स्थापना करवाई । साथ ही पंडित माधव , शुभम शर्मा, आशीष शर्मा, केशव शर्मा द्वारा भी मंत्रोचार के साथ संत श्री के हाथों गणपत्यादी पूजन करवाई गई । सर्वजन सुखाय,सर्वजन हिताय जनकल्याण के भाव से आयोजित इस शिव संकल्पित महायज्ञ में समस्त हरि भक्तों को आमंत्रण के साथ पूजन पूर्ण किया गया । इस आयोजन में गोशाला समिति के वरिष्ठ भगवानसिंह , अध्यक्ष शंकरलाल गोयल, उपाध्यक्ष मेहरबान सोलंकी कोषाध्यक्ष प्रहलादसिंह मंडलोई ,विक्रमसिंह,सुभाष शर्मा, प्रहलाद पांचाल एवं आश्रम के अनेक भक्त एवं सेवक उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments