गौतमपुरा की गौशाला के सुक्ला गृह के अनावरण पर 1001 विद्यार्थियों द्वारा होगा हनुमान चालीसा का आयोजन ।
नगर के इतिहास में पहली बार गौशाला प्रांगण में अनेक विद्यार्थियों द्वारा एक साथ, एक धुन में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन ।
लोकार्पण कार्यक्रम आज शुक्रवार 17 जनवरी सुबह 11 बजे होगा ।
200 से अधिक गायों को 11 व्यंजनों का भोजन कराया जाएगा ।
पंडित शर्मा ने कथाओं में प्राप्त राशि से बनवा दिया सुक्ला गृह ।
[ अनिल कुशवाह ( पेन्टर ) दबंग देश ] गौतमपुरा
गौतमपुरा । प्रसिद्ध कथा वाचक पं. कुलदीप शर्मा द्वारा उनकी कथाओं में कन्यादान में लगभग 17 लाख रुपये की प्राप्त राशि से गौतमपुरा की श्रीकृष्ण गोशाला के लिए सुक्ला गृह के निर्माण कराया गया जिसका लोकार्पण कार्यक्रम 17 जनवरी सुबह 11 बजे रखा गया इस अवसर पर नगर के इतिहास में पहली बार गौशाला प्रांगण में नगर के अनेक विद्यालयो के 1001 विद्यार्थियों द्वारा एक साथ एक धुन में हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जाएगा
साथ ही गोशाला की 200 से अधिक गायों के लिए 11 व्यंजनों का भोजन भी कराया जाएगा । इस साइज़ 40 बाय 80 के व 16 फिट उच्चे सुक्ला गृह का निर्माण लगभग 17 लाख की लागत से हुवा है जिसका लोकार्पण ग्राम चटवाडा आश्रम के संत श्री रघुनन्दनदास महाराज द्वारा किया जाएगा इस विशेष आयोजन की तैयारी जोरों से की जा रही है आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में गो भक्तों को पधारने की अपील पंडित कुलदीप शर्मा व अमित जोशी द्वारा की गई है।
0 Comments