Top News

हर बच्चा अब्दुल कलाम, मैडम क्यूरी दिख रहा है - एसडीएम तरुण जैन Every child is looking like Abdul Kalam, Madam Curie - SDM Tarun Jain

हर बच्चा अब्दुल कलाम, मैडम क्यूरी दिख रहा है - एसडीएम तरुण जैन

अणु पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला आयोजित



थांदला। बच्चों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने और उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए थांदला अणु पब्लिक स्कूल ने विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला का आयोजन किया।आयोजन के मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन एवं नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संस्था संचालक प्रदीप गादिया, श्रेणिक गादिया, महेश व्होरा, हर्ष गादिया, संस्था प्राचार्य द्वय संध्या नायर और प्रमोद नायर के साथ स्कूल प्रबंधन समिति व बच्चों ने पुष्प वर्षा कर व वेलकम डांस कर अतिथियों का स्वागत किया। अतिथि द्वय ने विज्ञान प्रदर्शनी का फीता काटते हुए शुभारम्भ किया। विज्ञान प्रदर्शनी में आधुनिक स्मार्ट सिटी, प्रदूषण मुक्त वाहन, वूमेन सेफ्टी, ब्लड डोनेशन, डायलिसिस व एक्सरे के आधुनिक प्रयोग, रोबिटिक मैनेजमेंट व सेंसर सेल के अनेक आविष्कार देखने को मिलें। बच्चों द्वारा बनाये गए सभी 33 मॉडल एक से बढ़कर एक थे जिसे बच्चों ने मॉडल कैसे कार्य करेगा यह अतिथि व अभिभावकों को विस्तृत वर्णन कर बताया। इस दौरान एसडीएम ने रुचि पूर्वक उनसे प्रश्न भी किये व स्कूल मैनेजमेंट की तारीफ की। इस दौरान तरुण जैन ने कहा कि आज विद्यालय के चारों तरफ मुझे अब्दुल कलाम मैडम क्यूरी नजर आ रहे है जो थांदला का नाम पूरे देश मे ही नही दुनिया मे रोशन करेंगें। उन्होंनें कहा कि आज नंन्हें बच्चें वैज्ञानिक बन कर चंद्रयान पर जाने को उत्साहित नजर आ रहे है। जैन ने कहा आज के युग में विज्ञान का हमारें जीवन पर काफी प्रभाव है ऐसे में आधुनिक युग का भारत कैसा होगा इसकी सुंदर तस्वीर अणु पब्लिक के बच्चों में नजर आ रही है। नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी पणदा ने भी नगर के प्रतिशाली बच्चों व उनके माता-पिता तथा स्कूल प्रबंधन को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर बच्चों ने पढ़ाई के इम्पोर्टेंस को बताने वाला ड्रामा, विज्ञान की आवश्यकता व अंतरिक्ष यात्री जैसी अन्य प्रस्तुतियाँ भी दी। विद्यालय परिसर में बाल मेले का भी आयोजन हुआ जिसमें बच्चो द्वारा बनाये गए विविध व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहे। जिसका विज्ञान प्रदर्शनी, ड्रामा आदि मनोरंजक कार्यक्रम देखते हुए नगर के जनप्रतिनिधियों, पत्रकारगणों एवं अभिभावकों ने आंनद लिया। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय प्रमुख प्रदीप गादिया ने प्राचार्य, विज्ञान शिक्षकों विशेषकर विवेक पटेल, हीना उपाध्याय, अशोक बचवानी, रुखसाना शेख आदि का प्रदर्शनी व अन्य आयोजन में भाग लेने वालें सभी बच्चों की सराहना की डायरेक्टर हर्ष गादिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post