Top News

जैन समाज ने 64 मरीजों को ईलाज के लिए बड़ौदा भेजा Jain community sent 64 patients to Baroda for treatment

जैन समाज ने 64 मरीजों को ईलाज के लिए बड़ौदा भेजा 

14 दिसम्बर को जाएगी दूसरी ट्रिप



थांदला। स्थानकवासी जैन समाज द्वारा पिछले रविवार को गुजरात के प्रसिद्ध पारुल आयुर्वेद हॉस्पिटल के सहयोग से स्थानीय महावीर भवन पर विशाल सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें करीब 900 से ज्यादा मरीजों का पंजीयन होकर विभिन्न बीमारियों के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क परामर्श देते हुए निदान करते हुए करीब 75 मरीजों को गम्भीर बीमारी के लिए चिन्हित किया गया था। उन सभी मरीजों के नाम नम्बर स्थानीय संघ सदस्यों ने अपने पास रख लिए थे ऐसे में सभी मरीजों से सम्पर्क करते हुए उनमें से 62 मरीजों आज प्रातः 8 बजे पारुल यूनिवर्सिटी, फेकल्टी ऑफ आयुर्वेदा भेजा गया जहाँ उनका 7 से 10 दिनों तक रोजाना आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार किया जाएगा व आवश्यक औषधि भी प्रदान की गई। जानकारी देते हुए शिविर संयोजक संघ अध्यक्ष भरत भंसाली, सचिव प्रदीप गादिया, हितेश शाहजी ने बताया कि इस दौरान सभी मरीजों के रहने खाने पीने का प्रबंध भी संस्था द्वारा किया जाएगा वही औषधि का न्यूनतम मूल्य लिया जाएगा व कोई आर्थिक रूप से कमजोर है तो उन्हें निःशुल्क ही पूरा ईलाज करवाया जाएगा। शिविर में दूर दराज से आये ग्रामीण मरीजों के साथ उनके एक अटेंडर भी साथ गए।

 संघ प्रवक्ता पवन नाहर मण्डल कोषाध्यक्ष चर्चिल गंग ने बताया कि मरीजों में अपने स्वास्थ्य को लेकर जागृति आई है ऐसे में पहली बार चिन्हित मरीजों ने जाने में उत्सुकता दिखाई है। संघ अध्यक्ष व संघ के अन्य पदाधिकारी सभी मरीजों के सम्पर्क में है वही उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की मंगल कामना के साथ नए व अन्य मरीजों के लिए अगले सप्ताहांत में जब यहाँ से बड़ौदा हॉस्पिटल गए मरीजों को लेकर पुनः वाहन आएगा तब अन्य मरीजों को बड़ोदा भेजा जाएगा। पारुल यूनिवर्सिटी, फेकल्टी ऑफ आयुर्वेदा बड़ौदा के संयोजक डॉ, दर्पण पांचाल, दर्शन भाई ने बताया कि पारुल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में पंचकर्म शिरोधारा तर्पण जैसी अनेक आयुर्वेदिक पद्धति से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के मार्गदर्शन में मरीजों का ईलाज किया जाता है व मरीजों के परिजन नही आने पर भी उन्हें घर जैसी सुविधा दी जाती है थांदला जैन समाज के सहयोग से आने वालें समय में हम थांदला व अंचल के मरीजों के लिए अन्य बेहतर सुविधा प्रदान कर सके ऐसे प्रयास करेंगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post