भाई दूज पर बहनों ने भाइयों को लगाया तिलक Sisters apply tilak to their brothers on Bhai Dooj

भाई दूज पर बहनों ने भाइयों को लगाया तिलक 

पुरुषोत्तम सोनी दबंग देश




खरगोन । शहर में भाई दूज का त्योहार धुम धाम से मनाया इस दौरान बहन पायल ने आपने भाई कृष्णा सोनी को को टिका लगा कर उसे आशीर्वाद प्रदान किया ओर बहन चंचला ने अपने भाई चीकु को टीका लगाकर वहीं आरती उतार कर आपने भाई की लंबी उम्र की कामना की भाईयों ने भी अपनी बहन से आशीर्वाद लेकर उन्हें गिफ्ट दिये।

Post a Comment

0 Comments