नागलवाड़ी में स्थित प्रसिद्ध भिलट देव मंदिर में नाग पंचमी पर्व लगेगा मेला
बड़वानी से दिपक मालवीया
जिले के नागलवाड़ी में स्थित प्रसिद्ध भिलट देव मंदिर में नाग पंचमी पर्व पर 09 से 13 अगस्त तक 5 दिवसीय मेले का आयोजन किया जायेगा। भिलट देव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि नागपंचमी पर्व की पूर्व संध्या अर्थात् 08 अगस्त से दर्शन सम्पूर्ण रात्रि खुले रहेंगे। 09 अगस्त को नागपंचमी एवं मुख्य दिवस पर रात्रि 10 बजे से दुग्धाभिषेक, रात्रि 1 बजे से गर्भ गृह श्रंृगार एवं प्रातः 4 बजे से महाआरती तथा प्रातः 7 बजे से महाप्रसादी का वितरण होगा। मेले के आयोजन के संबंध में तथा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद की उपस्थिति में 02 अगस्त को नागलवाड़ी मांगलिक भवन में दोपहर 12 बजे से बैठक का आयोजन किया जाएगा।उल्लेखनीय है की नागलवाड़ी मध्य प्रदेश – महाराष्ट्र सीमा पर स्थित एक अत्यंत दर्शनीय और सुंदर स्थान है। यह सतपुडा हिल रेंज में स्थित है। पहाड़ी की चोटी पर एक बहुत प्रसिद्ध भिलाट देव मंदिर तीर्थयात्रियों के लिए मुख्य आकर्षण है यहाँ पर प्रतिवर्ष नागपंचमी पर 5 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है ।
0 Comments