Top News

आज होगा शिवपंथ सत्संग कार्यक्रम का आयोजनः Shivpanth satsang program will be organized today:

 आज होगा शिवपंथ सत्संग कार्यक्रम का आयोजनः

 प्रदेश सहित महाराष्ट्र और गुजरात से हजारों लोग होंगे शामिल,आयोजन को लेकर तैयारियां हुई पूर्ण

पाटी से दिपक मालवीया :- विशेष नशा मुक्ति अभियान को लेकर शिवपंथ द्वारा नाग दीपावली के अवसर पर माता सरस्वती पिंड का आयोजन प्रतिवर्ष शिवपंथी सत्संग द्वारा अलग-अलग स्थानों पर किया जाता हैं। पिछले साल ग्राम बमनाली में नाग दीपावली पर माता सरस्वती पिंड का आयोजन किया गया था।

पाटी से दिपक मालवीया :- विशेष नशा मुक्ति अभियान को लेकर शिवपंथ द्वारा नाग दीपावली के अवसर पर माता सरस्वती पिंड का आयोजन प्रतिवर्ष शिवपंथी सत्संग द्वारा अलग-अलग स्थानों पर किया जाता हैं। पिछले साल ग्राम बमनाली में नाग दीपावली पर माता सरस्वती पिंड का आयोजन किया गया था।

 वहां से सरस्वती पिंड पोसपुर में लाया गया। यहाँ पर रविवार शाम को नाग दीपावली के अवसर पर शिवपंथी सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें नशामुक्ति का संकल्प दिलाया जाएगा। कार्यक्रम की व्यापक तौर पर तैयारी की जा रही है। शिव पंथी सत्संग कार्यक्रम में शिव पंथ के गुरु गुरुवर्य पहाड़सिंग बाबूजी मौजूद रहेंगे।

पाटी से दिपक मालवीया :- विशेष नशा मुक्ति अभियान को लेकर शिवपंथ द्वारा नाग दीपावली के अवसर पर माता सरस्वती पिंड का आयोजन प्रतिवर्ष शिवपंथी सत्संग द्वारा अलग-अलग स्थानों पर किया जाता हैं। पिछले साल ग्राम बमनाली में नाग दीपावली पर माता सरस्वती पिंड का आयोजन किया गया था।

 सत्संग को लेकर शिव पंथी और ग्रामीण निरंतर कार्य कर रहे हैं। सभी सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस कार्यक्रम का व्यापक तौर पर प्रसार प्रचार भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश सहित महाराष्ट्र व गुजरात से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे।

प्रतिवर्ष नाग दीपावली के अवसर पर माता सरस्वती पिंड में शिवपंथ सत्संग मेले का आयोजन किया जाता है। जिसे स्थानीय भाषा में शिव पिंड मेला भी कहा जाता है। शिवपंथ के गुरुओं का प्रवचन होता हैं। अल सुबह नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया जाता है। हजारों क्विंटल दूध से खीर प्रसादी का वितरण किया जाता है।

पोसपुर में आज होने वाला सत्संग में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। इसके अलावा कई नेता और जनप्रतिनिधि भी इस आयोजन में शामिल होकर गुरुओं का आशीर्वाद लेंगे। आयोजन समिति के द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आयोजन स्थल के बीचों बीच सबसे ऊंचा ध्वज लगाया गया है।

आयोजन समिति के सदस्य शोभाराम सस्ते ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर तैयारी पूर्ण कर ली है। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले कलश यात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात रात में भजन मंच व सत्संग होगा। इस बीच लोगो के लिए खिचड़ी प्रसादी का वितरण रहेगा। वही रात 3 बजे के बाद दूध खीर का प्रसाद होगा। इस अवसर पर नशा मुक्ति का धागा डालकर लोगो को नशा मुक्त का संकल्प दिलाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post