नर्मदा पुल पर भारी वाहन प्रतिबंधित,हल्के वाहनों को आने जाने की मिली अनुमति Heavy vehicles banned on Narmada bridge, light vehicles allowed to move

नर्मदा पुल पर भारी वाहन प्रतिबंधित,हल्के वाहनों को आने जाने की मिली अनुमति 

मुकेश खेड़े दबंग देश

बड़वाह। भारी वाहनों को फिर से एक बार चालू करने के लिए एसजीएसआईटीएस की सदस्यीय दल की टीम द्वारा गुरुवार को मोरटक्का पुल की जांच की गई थी। जिसके बाद शनिवार दोपहर फिर एक बार हल्के वाहनों का आवागमन पुल पर शुरु किया गया । जानकारी अनुसार एसजीएसआईटीएस टीम द्वारा बनाई गई। जांच रिपोर्ट एनएचएआई को सौंपी गई हैं। 

इस जांच रिपोर्ट को एक बार ओर जांच के लिए आगे भेजी गई हैं।हालाकि इसकी रिपोर्ट आने तक अभी नर्मदा पुल से फिर हल्के वाहनों का आवागमन शुरू किया गया है। साथ ही इसकी रिपोर्ट आने में करीब 15 दिन का इंतजार करना होगा । जिसके बाद ही पुल से भारी वाहनों के आवागमन की परमिशन दी जाएगी 

Post a Comment

0 Comments