आईमाता मंदिर निर्माण का हुआ भूमिपूजन ...
संत श्री नारायण दासजी महाराज ने किया पूजन...
सुरेन्द्र कुमार जैन दंबग देश
निसरपुर- ग्राम दोगावा में आई पंथ की अधिष्ठात्री देवी श्री आईमाताजी के मंदिर निर्माण का भूमिपूजन बड़वान्या आश्रम के संत श्री नारायणदासजी महाराज के कर कमलों से संपन्न हुआ।
सिर्वी समाज बाहुल्य ग्राम दोगावा में आई माताजी का मंदिर लगभग 95 वर्ष से भी अधिक प्राचीन था।
जिसका पुनर्निर्माण हेतु कुक्षी के ज्योतिषाचार्य पंडित कैलाशचंद्र शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उपस्थित सिर्वी समाज सकल पंचगणों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठसमाजसेवी बाबूलाल परमार, पन्नालाल भायल, रामाजी सोलंकी, दिनेश मुकाती, हुकुम कोटवाल,गोपाल चौधरी, भीमाजी बर्फा,
बाबूजी परिहार,लक्ष्मण काग,लक्ष्मण सोलंकी, दिनेश चोयल सहित बड़ी संख्या में युवा और ग्रामवासी उपस्थित थे।

Post a Comment