पुण्य सम्राट का 88 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
लोहित झामर दबंग देश
मेघनगर -राष्ट्रसंत पुज्य आचार्य श्रीमद विजय जयंत सेन सूरीश्वरजी महाराज सा.का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । श्री राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर से प्रात वरघोडा प्रारंभ हुआ रथ में चित्र को लेकर बैठने की बोली राजेश कुमार युवराज कुमार भंडारी परिवार ने ली। नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ वरघोडा श्री शांति सुमतिनाथ जैन मंदिर पहुंचा। भगवान की आरती का लाभ श्रीमती सुभद्रा बहन मनोहर लाल भंडारी एवं मंगल दिया का लाभ श्रीमती सुनीता विमल कुमार मुथा परिवार ने लिया । आजाद चौक होते हुए वरघोडा श्री राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर पहुंचा। गुरुदेव की आरती पुण्य सम्राट की आरती एवं रात्रि में 88 दीप प्रज्वलित करने का लाभ रामलाल विशाल भंडारी परिवार ने लिया ।
आरती पश्चात गुणानुवाद सभा को त्रिस्तुति संघ अध्यक्ष शांतिलाल लोढा, उपाध्यक्ष विमल जैन, शीतल कावड़िया ,श्रीमती चेतना कोठारी, कुमारी परी जैन, कुमारी आश्वी लोढा,कुमारी चेरी जैन, कुमारी लब्धि कोठारी आदि वक्ताओं ने विस्तार पूर्वक गुरुदेव के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।दोपहर में गुरुदेव की पूजन सुभाषचंद्र लोढा परिवार एवं पुण्य सम्राट की पूजन का लाभ शांतिलाल राकेश कुमार लोढा परिवार ने लिया। दोपहर 2:00 बजे पुण्य सम्राट के जन्मोत्सव उपलक्ष्य में प्रसादी वितरण ज्ञान मंदिर परिसर में की गई।
जिसमें हजारों श्रद्धालु भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की । प्रात की नवकारसी का लाभ देवेंद्र कुमार भगवान लाल जैन परिवार ने एवं प्रातः का स्वामिवात्सल्य श्री संघ की ओर से किया गया। कार्यक्रम में वर्षीतप के तपस्वी नरेंद्र राँका, नीलेश कोठारी, श्रीमती प्रेमलता राँका, श्रीमती सुनीता मुथा, श्रीमती विभा रांका, श्रीमती सुनीता वागरेचा, कुमारी चिंकी कोठारी आदि तपस्वी एवं नवकारसी के लाभार्थी श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद अध्यक्ष देवेंद्र जैन, प्रसादी के लाभार्थी मनोहर लाल चोरडिया का बहुमान श्री संघ के सदस्यों, महिला मंडल एवं बालिका मंडल के सदस्यों ने किया। कार्यक्रम का संचालन रजत कुमार कावड़िया ने किया


Post a Comment