अयोध्या से पहुंचे अक्षत कलश का मेघनगर मे किया भव्य स्वागत Akshat Kalash, which arrived from Ayodhya, was given a grand welcome in Meghnagar.

अयोध्या से पहुंचे अक्षत कलश का मेघनगर मे किया भव्य स्वागत

हिन्दु समाज एवं बजरंग दल ने नगर में कलश यात्रा निकाली गई

लोहित झामर दबंग देश

मेघनगर! अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का भव्य शुभारंभ होगा और प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा धूमधाम से होगी। इसके लिए देशभर में तैयारियां चल रही हैं। इस अवसर को लेकर नगर के हिंदू युवाओं में उत्साह देखने को मिला रहा है। वही अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश मेघनगर में पहुंचा।

अयोध्या से पहुंचे अक्षत कलश का मेघनगर मे किया भव्य स्वागत Akshat Kalash, which arrived from Ayodhya, was given a grand welcome in Meghnagar.

अयोध्या से पहुंचे अक्षत कलश का मेघनगर मे किया भव्य स्वागत Akshat Kalash, which arrived from Ayodhya, was given a grand welcome in Meghnagar.

अयोध्या से पहुंचे अक्षत कलश का मेघनगर मे किया भव्य स्वागत Akshat Kalash, which arrived from Ayodhya, was given a grand welcome in Meghnagar.

जहां रम्भापुर रोड़ पर स्थित गणेश मंदिर परिसर से मंगलवार को प्रातः 11 बजे अक्षत कलश की यात्रा ढोल धमाके के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई निकाली गई। सेकड़ो युवा प्रभु श्री राम के गानो पर थिरकतें दिखाई दिये अक्षत कलश की झांकी जिसका नगरवासी ने दर्शन कर स्वागत किया। जिसके बाद अक्षत कलश यात्रा प्राचीन शंकर मंदिर पर पहुंची। जहां अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की आरती उतारी गई। जिसके बाद अक्षत कलश की स्थापना की गई।


इस दौरान नगर के बजरंग दल के युवाओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। यात्रा में सैकड़ों पुरुष और महिलाएं जय जय सियाराम के जयकारे लगाते हुए शामिल रही एवं मुख्य मार्गो पर सामूहिक गरबा रास किया । हिंदु युवा श्याम सोनी एवं प्रांजल मिस्त्री ने बताया इसके बाद 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच राम भक्तों द्वार प्रत्येक घर-घर पहुंच कर 22 जनवरी को दीपावली उत्सव मनाने के लिए आग्रह किया जायेगा

Post a Comment

0 Comments