मंत्री बनने के पश्चात सर्वप्रथम बच्चों से मिलने पहुंचे कैबिनेट मंत्री कश्यप After becoming a minister, Cabinet Minister Kashyap first came to meet the children.

 मंत्री बनने के पश्चात सर्वप्रथम बच्चों से मिलने पहुंचे कैबिनेट मंत्री कश्यप

राकेश सिंह चौहान दबंग देश

पत्रकारों के साथ व्यवहारिक चर्चा के दौरान आपने अपने विचारों को भी प्रकट किया आपने कहा ना ही अपने क्षेत्र में अपितु जहां भी विकास कार्य होना बाकी है सभी से मिलकर प्रयास किए जाएंगे

स्कूल परिसर में अपने अपने उद्बोधन के दौरान कहा किइस संस्था में कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रथम आगमन निश्चित ही  अविस्मरणी और  अनमोल है।  मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन जी यादव द्वारा कैबिनेट मंत्री पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मुझे सौपी गई है।  राजनीति में आने से पहले नि:स्वार्थ सेवा की संकल्पना मैंने कई वर्ष पूर्व शुरू की थी।  राष्ट्रहित व जनहित मेरा  ध्येय है।  

पत्रकारों के साथ व्यवहारिक चर्चा के दौरान आपने अपने विचारों को भी प्रकट किया आपने कहा ना ही अपने क्षेत्र में अपितु जहां भी विकास कार्य होना बाकी है सभी से मिलकर प्रयास किए जाएंगे

शिक्षा के क्षेत्र में नैतिकता,  सदाचार,  मानवीयता जैसे गुणों  के उद्देश्य से मेरे पिता द्वारा इस संस्था की नींव रखी गई थी । जिसे मैं और मेरा परिवार मिलकर इस "अलख ज्योति" को इसी संकल्प व  दृढ़ इच्छा शक्ति से विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास के साथ-साथ नैतिकता,  मानवीय मूल्य,  सदाचारिता,  ईमानदारी व समर्पण जैसे गुण विकसित कर एक आदर्श व्यक्ति बनाने का सपना हमने सँजोया  है 
पत्रकारों के साथ व्यवहारिक चर्चा के दौरान आपने अपने विचारों को भी प्रकट किया आपने कहा ना ही अपने क्षेत्र में अपितु जहां भी विकास कार्य होना बाकी है सभी से मिलकर प्रयास किए जाएंगे

और यह सब अब सार्थक होते हुए नजर आ रहा है। उक्त उद्बोधन चेतन्य जी काश्यप के  "कैबिनेट मन्त्री" के रुप में  प्रथम आगमन अवसर पर द्वारा दिया गया।   इस अवसर पर  कश्यप जी द्वारा विद्यालय के बच्चो को दिशा ज्ञान भी दिया गया जिससे वे अपने जीवन को सार्थक बना सके । प्रारंभ में चेतन्य जी काश्यप का स्वागत संस्था समन्वयक श्री विपिन जैन,  संस्था प्राचार्य श्रीमती नंदा व्यास,  असिस्टेंट मैनेजर (पर्सनल)  पवन पटौदी जी ,

 वरिष्ठ शिक्षकों श ए .पी . भारद्वाज ,  आर. एस.   सिकरवार,  श्रीमती यामिनी वर्मा, वासुदेव  उपाध्याय जी, अमित पंडित, आनंद पाटोदिया,  सुश्री सुनीता वर्मा एवं श्रीमती नीलेश्वरी पंवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यापीठ परिवार की ओर से "अभिनंदन-पत्र"   स्मृति स्वरुप भेंट  किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमती नीता जी काश्यप ( प्रबंध न्यासी), श्री राजीव गौरवाड़ा ( कार्यकारी निदेशक, काश्यप स्वीटनर्स प्राईवेट लिमिटेड) , 

  श्रीमती साधना गौरवाड़ा, रतलाम महापोर श्री  प्रहलाद पटेल,  भाजपा जिलाध्यक्ष श्री  राजेंद्र सिंह लुनरा,  महामंत्री मनोहर पोरवाल , जिला भाजपा उपाध्यक्ष  श्री प्रदीप उपाध्याय भी उपस्थित थे। प्राचार्य श्रीमती नंदा व्यास ने श्री काश्यप जी के विभिन्न उपलब्धियों, उद्देश्यों व आदर्शो पर प्रकाश डाला।  आभार श्री विपिन जैन द्वारा व्यक्त किया गया ।संचालन संस्था के शिक्षक रवीन्द्र  शर्मा ने किया।

Post a Comment

0 Comments