गरीब पिता की बेटी मैना प्रजापत इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड से सम्मानित
बनेठा :- टोंक जिले के उनियारा उपखंड के ककोड़ कस्बें की मैना प्रजापत ने इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड जीतते हुए अपने गरीब पिता को गौरवान्वित किया है। कालूराम प्रजापत की बेटी मैना प्रजापत ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 86.20 प्रतिशत अंक लाकर बीपीएल वर्ग में टॉप करने पर इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड के लिए चुना गया है। छात्रा ने जिला मेरिट के आधार पर यह अवार्ड जीता है।
मैना प्रजापत के पिता ककोड़ कस्बें में भोजन का ढाबा चलाकर अपना गुजारा चलाते हैं। राजवंश विद्यापीठ शिक्षा संस्थान ककोड़ में पढ़ने वाली मैना ने एक लाख रुपये का इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड जीत कर परिवार ही नहीं पूरे गांव का नाम रोशन किया। इस सफलता और उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजन बाबूलाल जाट एवं अपने विद्यालय की सचिव शकुन्तला चौधरी और अपनी बड़ी बहिन सुनिता प्रजापत को दिया है। परिवार की परिस्थितियों को देखते हुए छात्रा ने कड़ी मेहनत कर ये मुकाम हासिल किया है। छात्रा का लक्ष्य मेडिकल सेवा में जाने का है।
0 Comments