बड़ावदा नगर में 3 करोड़ 12लाख रुपए की राशि से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण हुआ Bhoomipujan and inauguration of various development works worth Rs 3 crore 12 lakh took place in Baravada Nagar.

बड़ावदा नगर में 3 करोड़ 12लाख  रुपए की राशि से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण हुआ

रजत सांड दबंग देश

बड़ावदा - यहां शनिवार को  बड़ावदा नगर के विभिन्न वार्डो में नगर परिषद बड़ावदा द्वारा सीसी रोड, नाली निर्माण व महिला डेस्क के कार्यों का भूमिपूजन आलोट विधानसभा के पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत की  उपस्तिथि में किया गया । जिसमे नगर के वार्ड क्र 2 में 13 लाख 81 हजार रुपए की राशि से बनने वाली नाली , वार्ड 3 में 6लाख 57 हजार रुपए की राशि से नाली निर्माण 

बड़ावदा - यहां शनिवार को  बड़ावदा नगर के विभिन्न वार्डो में नगर परिषद बड़ावदा द्वारा सीसी रोड, नाली निर्माण व महिला डेस्क के कार्यों का भूमिपूजन आलोट विधानसभा के पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत की  उपस्तिथि में किया गया । जिसमे नगर के वार्ड क्र 2 में 13 लाख 81 हजार रुपए की राशि से बनने वाली नाली , वार्ड 3 में 6लाख 57 हजार रुपए की राशि से नाली निर्माण

 वार्ड 6 में  5 लाख 75 हजार रुपए की राशि से नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 8 में25लाख 81 हजार रुपए की राशि से सीसी रोड निर्माण, वार्ड 11 में 17 लाख 54 हजार की राशि से नाली निर्माण,  72 हजार रुपए की नाली निर्माण , वार्ड 14 में नाली निर्माण राशि 20 लाख 12 हजार रूपए , वार्ड 15 में नाली निर्माण 30लाख  08 हजार रूपए की राशि  कुल राशि  163 लाख  96 हजार  रुपए के विकास कार्यों के भूमिपूजन हुआ । 

साथ ही वार्ड 9 में 55 लाख 34 हजार रुपए की राशि सीसी रोड निर्माण इसके साथ ही वार्ड 04 और 10 में 41 लाख  83 हजार रुपए की राशि से नाली निर्माण , वार्ड 13 में सीसी रोड निर्माण 13लाख 72 हजार रुपए की राशि , 8 लाख 21 हजार रूपए की राशि से गोशाला निर्माण , महिला डेस्क राशि 7 लाख 35 हजार रूपए  के भूमिपूजन व वार्ड क्रमांक 15 में 30 लाख की लागत से बने सी सी रोड का लोकार्पण  कार्यक्रम सम्पन्न हुए ।  

भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष कल्पना कुमावत, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र कुमावत, अनिल अवस्थी , शांतिलाल कटारिया , प्रदीप मेहता , संजय चावड़ा, प्रकाश मालवीय , दिनेश करावत , पूनमचंद परमार, उमराव सिंह ,विनीता व्यास,भेरूलाल गोयल , रामकरण मालवीय, कैलाश टेलर, बाबूलाल कुमावत, सोशल मिडिया विधानसभा प्रभारी वेदान्श अमन हिंगड़, शाहरुख मेव एवं नगर परिषद सीएमओ रामचंद्र सिंदल, इंजिनियर विरल जैन, सहित  नागरिक गण उपस्थित थे । यहां थाना परिसर में बनने वाले महिला पुलिस डेस्क के भूमिपूजन के अवसर पर टी आई सुश्री रेखा चौधरी उपस्तिथ थी ।

Post a Comment

0 Comments