15 माह के कार्यकाल में दूसरी बार हुए करोड़ो के विकास कार्य का हुआ भूमिपूजन, Bhoomipujan of development work worth crores was done for the second time in the tenure of 15 months.

 15 माह के कार्यकाल में दूसरी बार हुए करोड़ो के विकास कार्य का हुआ भूमिपूजन,

दबंग देश  मुकेश खेड़े 

बड़वाह/ बड़वाह विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने की सुगबुगाहट के बीच बड़वाह नगर पालिका ने तुरंत विकास का पिटारा खोल दिया और शहर को करोड़ों रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात एक साथ दी और उसका भूमि पूजन किया गया|शनिवार को नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,भाजपा महामंत्री महीम ठाकुर सहित पार्षदों ने विभिन्न वार्डो में लगभग 10 करोड़ रूपये की आधारशिला रखी|सबसे बड़ा विकास कार्य वार्ड 9 एवं 11 में होने जा रहा है|

बड़वाह/ बड़वाह विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने की सुगबुगाहट के बीच बड़वाह नगर पालिका ने तुरंत विकास का पिटारा खोल दिया और शहर को करोड़ों रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात एक साथ दी और उसका भूमि पूजन किया गया|शनिवार को नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,भाजपा महामंत्री महीम ठाकुर सहित पार्षदों ने विभिन्न वार्डो में लगभग 10 करोड़ रूपये की आधारशिला रखी|सबसे बड़ा विकास कार्य वार्ड 9 एवं 11 में होने जा रहा है|

यहा पर नगर पालिका भवन एवं बस स्टेशन पांच करोड़ रूपये की लागत से बनेगा|यह नगरवासियों एवं दुकानदारो के लिए अच्छी सौगात है|क्योकि वतर्मान में बस स्टेशन पर कुछ सुविधा नही होने के कारण इंदौर-खण्डवा की और जाने वाली बसे बस स्टेशन पर नही जाते हुए,मुख्य चौराहा एवं हाइवे से ही सवारियों को बैठा कर आगे की और निकल जाती है,जिससे बस स्टेशन सुनसान रहता है,

वही पूरी तरह से व्यापार ठप है|लेकिन अब नगर पालिका परिषद द्वरा भव्य बस स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है|वही नगरपालिका का नवीन भवन का निर्माण भी हो रहा है|साथ ही विभिन्न वार्डो में सड़कें, उद्यान सहित अन्य सुविधाएं आम लोगों इस विकास कार्यों के माध्यम से दे रही है|इन विकासकार्यों के भूमिपूजन के लिए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल,विधायक सचिन बिरला मुख्य अतिथि थे,लेकिन कुछ कारण वश दोनो ही कार्यक्रम में नही पहुंच सके|इसलिए मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री महीम ठाकुर एवं पार्षदों के साथ नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने विभिन्न वार्डो में भूमि पूजन किया|इस दौरान सीएमओ कैलाश कर्मा एवं पार्षद रूप सिंग रावत, सुनील चौधरी, बबलू चौरसिया, विजय महाजन, साबिर ख़ान, मोजूद थे|यह होंगे विकास कार्य...

 नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि वार्ड11 में नगर पालिका भवन एवं बस स्टेशन निर्माण की लागत पांच करोड़ रूपये है|वही वार्ड क्रमांक 07,09,11,13 एवं 14 में दो करोड़ 50 हजार रूपये की लागत से इंदौर-ईच्छापुर हाइवे पर गोशाला के पास से लेकर पुरानी जनपद तक दोनों तरफ चौड़ीकरण का कार्य,वार्ड 5-6 में तिलभांडेश्वर मंदिर से दिलीप चौहान के घर तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड 8 कंवर कालोनी में साईं मंदिर का जीणोद्धार, वार्ड 7 एवं 8 कंवर कालोनी में उद्यान निर्माण कार्य सहित अन्य क्षेत्रों में विकास कार्य कराने का निर्णय लिया है|

Post a Comment

0 Comments