हारमनी जैन ने बसंतीलाल इंटर स्कूल स्वीमिंग स्पर्धा में तीन गोल्ड मेडल जीते
बसंतीलाल इंटर स्कूल स्वीमिंग काम्पीटिशन में हारमनी जैन ने बाज़ी मारी
दबंग देश
8 अक्टूबर,इंदौर । बसंतीलाल सेठिया इंटर स्कूल स्वीमिंग कॉम्पीटिशन में इंदौर के 38 स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया ।ग्रुप 3 (2012 एवं 2013 में जन्मी बेटियॉ) के बच्चों के बीच स्पर्धा शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई ।
100 मीटर की फ़्री स्टाइल स्वीमिंग , 4x50 मीटर की मिक्स्ड फृी स्टाइल रिले स्वीमिंग एवं 50 मीटर बैक स्ट्रोक स्वीमिंग में दी शिशुकुंज इंटरनेशल स्कूल की कक्षा 6वीं की छात्रा एवं नेशनल स्केटिंग प्लेयर हारमनी जैन ने तीनों स्वीमिंग स्पर्धा में गोल्ड मैडल प्राप्त कर स्कूल एवं जन्मायक विवेक शारदा जैन का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथि डॉ हेमंत जैन, दिव्या गुप्ता, स्कूल के डायरेक्टर प्रेम सेठिया एवं एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर धीरेंद्र दवे एवं प्राचार्य डॉ ललिता सिंह, स्वीमिंग हेड मनोज दवे ने हारमनी जैन को बधाइयाँ दी।
0 Comments