मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि मनाई
मुकेश खेड़े
बड़वाह। फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक स्व. मोहम्मद रफी की 43 वीं पुण्यतिथी पर उन्हें स्थानीय “सुर संगम म्यूजिकल ग्रुप " द्वारा सोमवार को गीतों भरी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन दीप प्रज्वलन एवं मोहम्मद रफी के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। कार्यक्रम के अतिथि सिनेप्रेमी कपिल तिवारी, प्रवीण श्रीमाली एवं उद्योगपति सुनील बैस ने कार्यक्रम के शुभारंभ की रस्म अदा की।
शहर के रोमी भाटिया ने तेरी आंखों के सिवा दुनिया में, सीटू राजपाल ने छू लेने दो नाजुक होठों को, शिशिर उपाध्याय ने ये दुनिया ये महफिल एवं मंडलेश्वर से आए शैलेंद्र सेंगर ने तू ही वो हसीं हैं। जितेंद्र सिंह पटेल ने मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया गीत की प्रस्तुति दी।
इसके साथ ही सनावद से आए पिंटू सेन ने यम्मा यम्मा ये खूबसूरत समां, अनिल चौधरी ने इक बंजारा गाए, महेश चौहान ने तू ही वो हसीं हैं, भारती सावनेर ने सौ साल पहले गीत से माहौल को संगीतमय कर दिया। सूर्यकांत मालाकार एवं गायत्री नामदेव के युगल गीत आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर ने श्रोताओं को थिरकने पर विवश कर दिया।
रफी साहब के मशहूर नग्मों को अन्य कलाकार मनीष बर्वे, भानुप्रताप दसौंधी, कुमारी भावना परिहार, अजय सोनकर, सीमा सावनेर, रितेश डोंगरे, संजय मालवीय ने भी गीत गा कर उन्हें याद किया। रफी साहब के लोकप्रीय युगल गीत मेरे मितवा को जब पंकज शर्मा एवं रेखा ओसवाल ने प्रस्तुत किया तो उपस्थित जन समुदाय ने जम कर दाद दी। कार्यक्रम के सूत्रधार समीर महुले एवं सुधीर सेंगर थे।
0 Comments