बीसपंथी मंदिर पर हुआ बहुप्रतीक्षित सीढ़ियों का लोकार्पण शीखर पर ध्वजा लहराई The much awaited stairs were inaugurated at the Beaspanthi temple, the flag was hoisted on the peak

 बीसपंथी मंदिर पर हुआ बहुप्रतीक्षित सीढ़ियों का लोकार्पण शीखर पर ध्वजा लहराई

 इंदौर /उपाध्याय श्री ऊर्जयंत सागर जी महाराज की पावन प्रेरणा से बीसपंथी मंदिर मल्हारगंज में शिखर पर स्थित स्वर्ण कलश तक श्रद्धालुओं के पहुंचने हेतु विशाल सीढ़ियों का निर्माण किया गया है । ताकि सभी श्रद्धालु सीढ़ियों के माध्यम से शिखर तक पहुंचकर ध्वजारोहण कर सके जैनागम में ध्वजा व स्वर्ण कलश को बहुत ही मंगलकारी माना गया है ।

इंदौर /उपाध्याय श्री ऊर्जयंत सागर जी महाराज की पावन प्रेरणा से बीसपंथी मंदिर मल्हारगंज में शिखर पर स्थित स्वर्ण कलश तक श्रद्धालुओं के पहुंचने हेतु विशाल सीढ़ियों का निर्माण किया गया है । ताकि सभी श्रद्धालु सीढ़ियों के माध्यम से शिखर तक पहुंचकर ध्वजारोहण कर सके जैनागम में ध्वजा व स्वर्ण कलश को बहुत ही मंगलकारी माना गया है ।


  शिखर की ऊंचाई काफी अधिक होने से श्रद्धालुओं को वहां तक पहुंचने में काफी कठिनाई व जोखिम का सामना करना पड़ता है । इसी उद्देश्य को लेकर व्यवस्थापक कमेटी ने दानदाताओं के सहयोग से इस पुनीत कार्य को संपन्न किया । दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, डॉ जैनेन्द्र जैन, सुशील पांड्या संजीव जैन सजिवनी ने पुरी व्यवस्थापक कमेटी को बंधाई दी 

   सीढ़ी का लोकार्पण समाजसेवी चिरोंजीलाल जी पहाड़िया परिवार से श्री मती मैना अशोक पहाड़िया परिवार ने किया , उन्होंने जैसे ही ध्वजारोहण किया पूरा मंदिर परिसर जयकार की ध्वनि से गूंज उठा समस्त मांगलिक क्रियाएं पंडित श्री नितिन झांझरी ने संपन्न कराई ।       इस अवसर पर श्री राजेश पांड्या , श्री अजय पाल टोंग्या , श्री धर्मेंद्र पाटनी , श्री भरत काला , श्री प्रिंसिपल टोंगिया , श्री महावीर डोसी , श्री हेमंत बाकलीवाल , श्री विजयपाल टोंग्या , श्री प्रदीप कासलीवाल , मनमोहन झांझरी, श्रीमती संगीता पवन पाटोदी , श्रीमती संगीता काला , पवन बहन , सहित अनेक समाज श्रेष्ठी उपस्थित थे ।

             -

Post a Comment

0 Comments