Top News

आचार्य श्री रामलाल जी महाराज साहब का दीक्षा दिवस धर्म आराधना के साथ मनाया गया Diksha day of Acharya Shri Ramlal Ji Maharaj was celebrated with religious worship

 आचार्य श्री रामलाल जी महाराज साहब का दीक्षा दिवस धर्म आराधना के साथ मनाया गया

साधक के विचार में जब तक समानता संभव नहीं होगा तब तक ऊर्जा उत्पन्न नही होगी,साध्वी श्री विराग

   नाहरु मोहम्मद दबंग देश 

जावरा/श्री साधुमार्गी परंपरा के नवम पट्ट धर आचार्य श्री रामलाल जी महाराज साहब का दीक्षा दिवस विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ शासन दीपिका श्री मनोरमा श्रीजी महाराज  के सानिध्य में मनाया गया, साध्वीयों ने आचार्य श्री के जीवन परिचय 'राम गुरु जैसा कोई नहीं ' विषय पर प्रवचन के माध्यम से बहुत ही सरल एवं सारगर्भित रूप से समझाया गया, गुरु ही शास्त्र विनय श्रद्धा के गुणों को स्वयं पहले अपने जीवन में  उतारते हैं उसके पश्चात ही श्रावक श्राविका ओं को उपदेश देते हैं, 

नाहरु मोहम्मद दबंग देश जावरा ।श्री साधुमार्गी परंपरा के नवम पट्ट धर आचार्य श्री रामलाल जी महाराज साहब का दीक्षा दिवस विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ शासन दीपिका श्री मनोरमा श्रीजी महाराज  के सानिध्य में मनाया गया, साध्वीयों ने आचार्य श्री के जीवन परिचय 'राम गुरु जैसा कोई नहीं ' विषय पर प्रवचन के माध्यम से बहुत ही सरल एवं सारगर्भित रूप से समझाया गया, गुरु ही शास्त्र विनय श्रद्धा के गुणों को स्वयं पहले अपने जीवन में  उतारते हैं उसके पश्चात ही श्रावक श्राविका ओं को उपदेश देते हैं,

साध्वी श्री विराग श्री जी ने फरमाया कि साधक के विचार में जब तक समानता समभाव  नहीं होगा तब तक उर्जा उत्पन्न नहीं होगी। साध्वी श्री सुविराग श्री जी महाराज साहब ने फरमाया जन्म मिलता है और मृत्यु के पूर्व जो जीवन जीना होता है यही वह समय होता है जिसमें, कर्म,कार्य समर्पणा, होते हैं जैसे कर्म कार्य विचार होते हैं वैसा ही जीवन व्यतीत होता है और वही असली जीवन होता है, पूर्व संघ अध्यक्ष पुखराज पटवा ने कहा कि सिर्फ एक कथा ' सनाथ अनाथ,'को पढ़कर दीक्षा लेने के भाव हो गए और आज के दिन दीक्षा लेकर संघ के सर्वोच्च आचार्य पद को सुशोभित कर रहे हैं। श्रीमती रुचि नाहर ने अपने भाव स्तवन के माध्यम से व्यक्त किए संघ अध्यक्ष श्री अभ य भंडारी ने धर्म  सभा का संचालन किया। यह जानकारी पुखराज पटवा ने दी

    श्री पटवा ने बताया कि गुरूदेव के दिक्षा दिवस पर समता महिला मण्डल द्रारा गुप्त लाभार्थी के सहयोग से एकासना कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे 78 धर्मनिष्ठ महिला पुरूषों ने भाग लिया तथा गुरूदेव के यशस्वी तपमय दिर्घायुष्य जीवन की  मंगलमयी कामना की। एकासन कार्यक्रम को सफल बनाने मे पुर्व अध्यक्ष अभय भण्डारी, वर्तमान अध्यक्ष अशोक छजलानी, श्रैणीक चोहान ,चिराग काठेड, मनिष ओस्तवाल,पंकज काठेड, श्रीमती निर्मला लुणिया, श्रीमती सुमन मेहता, श्रीमती राजकुमारी पगारिया, श्रीमती लाडकुँवर खारीवाल, श्रीमती अंजू धारिवाल, श्रीमती संगीता पोखरना, श्रीमती सोहनदेवी भंडारी, श्रीमती चंचल पटवा, श्रीमती अनुपमा भंडारी, श्रीमती पुजा धारीवाल आदि सदस्यों ने अपना आत्मिय सहयोग प्रदान कर दिक्षा दिवस कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती चंचल पटवा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post