नर्मदा जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गयाNarmada Jayanti festival celebrated with pomp

 नर्मदा जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गया

मुकेश खेड़े

बड़वाह... नर्मदा जयंती के अवसर पर नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा के  उत्तर तट पर  श्रद्धालुओ की आस्था के आगे नर्मदा तट छोटा पड़ गया| दूर-दूर तक बस नर्मदा के भक्त ही नजर आ रहे थे| प्रवेश मार्ग से लेकर घाट तक केवल महिला पुरुष श्रद्धालुओ की भारी-भरकम भीड़ ही नजर आ रही थी| चारो और से  केवल मात श्री नर्मदे हर एवं  नर्मदाष्टक के स्वर ही सुनाई पड़ रहे थे| 

बड़वाह... नर्मदा जयंती के अवसर पर नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा के  उत्तर तट पर  श्रद्धालुओ की आस्था के आगे नर्मदा तट छोटा पड़ गया| दूर-दूर तक बस नर्मदा के भक्त ही नजर आ रहे थे| प्रवेश मार्ग से लेकर घाट तक केवल महिला पुरुष श्रद्धालुओ की भारी-भरकम भीड़ ही नजर आ रही थी| चारो और से  केवल मात श्री नर्मदे हर एवं  नर्मदाष्टक के स्वर ही सुनाई पड़ रहे थे|

दोपहर 12 बजे 108 दीपो से नर्मदा माई  की महाआरती हुई। इस अवसर पर हजारो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए है।प्रतिवर्ष श्रीश्री १००८ छोटे सरकार  द्वरा हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करवाई जाती है| लेकिन इस वर्ष किसी कारण वश हेलिकप्तर से पुष्प वर्षा नही हुई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला,इंदौर महापौर पुष्पमित्र भार्गव,नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता,जनभागीदारी अध्यक्ष जितेंद्र सुराणा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि नर्मदा तट पहुंचे थे। 

बड़वाह... नर्मदा जयंती के अवसर पर नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा के  उत्तर तट पर  श्रद्धालुओ की आस्था के आगे नर्मदा तट छोटा पड़ गया| दूर-दूर तक बस नर्मदा के भक्त ही नजर आ रहे थे| प्रवेश मार्ग से लेकर घाट तक केवल महिला पुरुष श्रद्धालुओ की भारी-भरकम भीड़ ही नजर आ रही थी| चारो और से  केवल मात श्री नर्मदे हर एवं  नर्मदाष्टक के स्वर ही सुनाई पड़ रहे थे|


मां मेकल सेवा संस्था के सदस्य  पालकी कंधे पर उठा कर भ्रमण कराया। पालकी में विराजित नर्मदा जी की प्रतिमा का भक्तो ने दर्शन किए|पुरे दिन में हजारो की संख्या में  श्रद्धालुओ ने दर्शन करेगे। इस दौरान हजारो लीटर दूध से माताजी का अभिषेक किया गया| कई भक्तो ने नारियल व चुनरी भी अर्पित की| समय के साथ श्रद्धालुओ की संख्या भी बढ़ती रही| तट पर श्रद्धालुओ के पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।बगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था...

मां नर्मदा जयंती महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब ऐसा उमड़ा की पूरे मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। मोरटक्का से लेकर बड़वाह तक दोनों और सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी।वही वैकल्पिक मार्ग एक्वाडक्ट पुल भी श्रद्धालुओं एवं उनके वाहनों से पटा हुआ था। इधर आम वाले बाबा स्थित नहर पर पुलिसकर्मियों को वाहनों को सुचारू रूप से निकालने में पुलिस को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ी। ऐसे में राहगीरो ने भी वाहनों को निकालने में पुलिस की मदद की, तो वही वैकल्पिक मार्ग एक्वाडक्ट पुल पर भी वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी।  इस कारण कई लोग अपने वाहन कॉलेज में ही खड़े कर कर पैदल नावघाट खेड़ी के नर्मदा तट पहुंचे,उल्लेखनीय है कि नर्मदा जयंती के अवसर पर पहले ही भारी वाहनों को प्रशासन ने बंद कर दिया था। लेकिन इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक थी। वहीं कई श्रद्धालु आसपास के क्षेत्रों से भी नावघाट खेड़ी के नर्मदा तक पहुंचे थे।यही कारण है कि अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के नर्मदा तट पर पहुंचने के चलते यहां जाम की स्थिति निर्मित हुई ।हालांकि महाआरती के बाद  धीरे धीरे–धीरे वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है।लेकिन इस तरह की स्थिति शाम तक बनी रही

Post a Comment

0 Comments