चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन सेमिनार प्रशासन अकादमी भोपाल में हुआ।
दबंग देश भोपाल// चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन इंडिया के तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार प्रशासन अकादमी भोपाल में हुआ। समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री उषा ठाकुर राष्ट्रीय, बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो, फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा, सचिव डॉ कृपाशंकर चौबे, राज्य बाल आयोग के सदस्य द्रविंद्र मौरे तथा देश के अन्य राज्यों के बाल अधिकार कार्यकर्ता प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ।
सीसीएफ द्वारा बाल विकास बाल मुद्दों को लेकर 100 लाईव वेबीनार आयोजित करने पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में सीसीएफ का नाम शामिल किया। वेबीनार में सभी विषयों पर राय देने, सहभागिता के लिए इंदौर से बाल कल्याण समिति सदस्य अपर्णा दुबे का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।

Post a Comment