Top News

नवीन चैत्यालय के लिए हुआ भूमि पूजन Bhoomi Poojan for the new Chaityalaya

 नवीन चैत्यालय के लिए हुआ भूमि पूजन

धरगांव - ग्राम के दिलीप कुमार बुलचन्द जी जैन के परिवार द्वारा करीब 50 वर्ष पूर्व दिगम्बर जैन समाज का चैत्यालय निर्माण करवाया गया था। कुछ समय पूर्व चैत्यालय परिवार द्वारा समाज को समर्पित करते हुए चैत्यालय निर्माण हेतु भूमि व भवन दान कर दी गयी थी। चैत्यालय के जीर्ण शीर्ण होने पर ग्राम के समाजजनों द्वारा चैत्यालय के पुनर्निर्माण हेतु चैत्यालय को तोड़कर नवीन चैत्यालय के निर्माण हेतु प्रतिष्ठाचार्य श्री भावेश भैयाजी ऊन के सानिध्य में मंत्रोच्चार करके समाजजनों द्वारा भूमि पूजन किया गया। 

ग्राम के दिलीप कुमार बुलचन्द जी जैन के परिवार द्वारा 50 वर्ष पूर्व दिगम्बर जैन समाज का चैत्यालय निर्माण करवाया गया था। कुछ समय पूर्व चैत्यालय परिवार द्वारा समाज को समर्पित करते हुए चैत्यालय निर्माण हेतु भूमि व भवन दान कर दी गयी थी। चैत्यालय के जीर्ण शीर्ण होने पर ग्राम के समाजजनों द्वारा चैत्यालय के पुनर्निर्माण हेतु चैत्यालय को तोड़कर नवीन चैत्यालय के निर्माण हेतु प्रतिष्ठाचार्य श्री भावेश भैयाजी ऊन के सानिध्य में मंत्रोच्चार करके समाजजनों द्वारा भूमि पूजन किया गया।


उपाध्यक्ष कपिल जैन ने बताया की चैत्यालय निर्माण को लेकर सम्पूर्ण समाज उत्साहित है। कार्यक्रम में सुमेर चन्द जी जैन, आशीष जैन, पुष्पेंद्र जैन, परिमल जैन, अर्पित जैन, अरिहंत जैन, निधि जैन, ब्राह्मी जैन, नमिता जैन, कविता जैन, दिनल जैन, धर्मिष्ठा जैन, कृषा जैन उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post