इंदौर के Smart मीटर प्रोजेक्ट को स्कॉच सिल्वर अवॉर्ड (Scotch Silver Award)Scotch Silver Award for Smart Meter Project of Indore

इंदौर के Smart मीटर प्रोजेक्ट को स्कॉच सिल्वर अवॉर्ड (Scotch Silver Award)

देश में अपनी तरह के सबसे पहले एवं सबसे आधुनिक रेडियो फ्रीक्वैंसी स्मार्ट मीटर का विशाल प्रोजेक्ट संचालित करने वाली मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी को देश का प्रतिष्ठित स्कॉच सिल्वर अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। इसकी घोषणा मंगलवार की शाम को की गई। इस अवॉर्ड के लिए देश की विभिन्न बिजली कंपनियां, राज्यों के ऊर्जा विभाग, बैंक, शासकीय सेवा उपलब्ध कराने वाली संस्थाएं और तकनीकी संस्थाएँ आदि शामिल थी। पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने श्रेष्ठ सेवाओं, योजना के कार्यों की स्कॉच टीम के साथ सर्वोत्तम प्रस्तुति, वोटिंग एवं अन्य मापदंडों को पूरा करते हुए सिल्वर अवॉर्ड़ हासिल किया है।

इस अवॉर्ड की प्राप्ति पर मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने स्मार्ट मीटर योजना के मुख्य अभियंता श्री एसआर बमनके, अधीक्षण अभियंता श्री डीएस चौहान, सेंट्रलाइज्ड स्मार्ट मीटर कंट्रोल सेंटर प्रभारी श्री नवीन गुप्ता और पूरी टीम को बधाई दी है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि कंपनी का महू शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटर वाला मप्र का पहला शहर है, वहीं इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, खरगोन आदि में अब तक पौने तीन लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments