Top News

मुख्य मार्ग से सब्जी विक्रेताओं को हटाने पर दुकानदारों ने किया विरोध The shopkeepers protested against the removal of vegetable vendors from the main road. ,

 मुख्य मार्ग से सब्जी विक्रेताओं को हटाने पर दुकानदारों ने किया विरोध,

नपा के अफसर बोले- सभी दुकानदारो से चर्चा कर लेंगे निर्णय।

सुनील कवलेचा आगर मालवा।

नगर में विजय स्तंभ से अस्पताल चौराहे के बीच सड़क पर ठेला लगाने वाले सब्जी विक्रेताओं पर रविवार को नपा ने सख्ती दिखाई। इस पर दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध किया। सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि नपा हमें बिना स्थायी जगह दिए मुर्गी घर के पास शिफ्ट कर रही है। ऐसे में कुछ समय बाद वहां भी यही समस्या होगी।  इस मामले में रविवार को नपा अमला जब सड़क पर खड़े ठेले और उनका माल जब्त करने लगा तो व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा। काफी देर तक नपा अधिकारियों और व्यापारियों में बहस हुई। यह माजरा देख वहां भीड़ जमा हो गई। इसके साथ ही इक्का दुक्का नेता भी मौके पर पहंुचे। मामला तुल पकडता पर कुछ लोगों ने परियोजना अधिकारी नगर विकास एस कुमार और सीएमओ प्रदीप भदौरिया से चर्चा की और सब्जी विक्रेताओं के लिए स्थान सुव्यवस्थित करने के बाद हटाने की बात कही। अफसरों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

नगर के मध्य में लगे ठेलो से आवागमन में होती है समस्या


नगर के प्रमुख मार्ग पर नपा कार्यालय व न्यायालय परिसर है, जहां रोज हजारों लोग आते है। नगर का ट्रैफिक भी इस मार्ग पर बना रहता है, इसलिए व्यवस्था के मददेनजर नपा प्रशासन द्वारा इस मार्ग से सब्जी मार्केट को शिफ्ट किया जा रहा था। पूर्व में भी एसपी मनोज सिंह और कलेक्टर अजय गुप्ता के कार्यकाल में भी इस प्रकार की कार्यवाही की गई थी।

नपाकर्मी दुकानदारो से चर्चा कर लेंगे निर्णय।

परियोजना अधिकारी नगर विकास एस कुमार का कहना है कि भाजपा जिला अध्यक्ष सहित नेताओं के साथ बैठक हुई थी, जिसमें बताया था कि कोरोना बढ़ रहा है और यह व्यस्तम रोड है इसलिए स्थान चिन्हित कर लो और फिर सब्जी विक्रेताओं को यहां शिफ्ट किया जाए। उसके बाद नपा द्वारा यह कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन कुछ लोगों ने विरोध किया है, इसलिए फिर से बैठक कर चर्चा करेंगे और निर्णय लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post