गुराडिया गुर्जर में नेहरु युवा केन्द्र ने श्रमदान व स्वच्छता कार्यक्रम का किया समापन
नेहरु युवा केन्द्र के युवा मण्डल के विकास कार्यक्रम का हुआ समापन।
सुनील कवलेचा दबंग देश घट्टिया।
समीप गांव गुराडिया गुर्जर में बुधवार को नेहरू युवा केंद्र उज्जैन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र उज्जैन के जिला युवा अधिकारी अभिलाष मस्के के निर्देश पर विकासखंड घट्टिया के ग्राम गुराडिया गुर्जर में स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम मनाया गया साथ ही युवा मंडल विकास कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह राणा, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष दरबार सिंह सोलंकी, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, राम सिंह कराड़ा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
अतिथियों द्वारा भगवान श्री देवनारायण के चरणों में पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रमकी शुरुआत की गई अतिथियों द्वारा नेहरू युवा केंद्र के विषय में युवाओं को जानकारी प्रदान की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वीरसिंह राणा द्वारा अपने राष्ट्रीय स्वयं सेवक के रूप में कार्य करते समय प्राप्त अनुभवों को युवाओं केसमक्ष साझा किए वही श्रमदान व स्वच्छता को प्राथमिकता के साथ करने के लिए अतिथिगणों ने युवाओं के साथ मिलकर मंदिर परिसर में साफ सफाई की तथा वही समीप एक सोख्ता गड्ढा खोदकर स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर हाकमंिसह कराडा, लाडसिंह गुर्जर, पंकज मालवीय,लक्ष्मण सिंह बाबा के साथ नेहरु युवा युवा मण्डल के सदस्य मौजुद रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिवजीत सिंह रुणजी ने किया आभार मुकेश जाटव ने माना।
Post a Comment