भादो मास के दुसरे सोमवार को निकली सवारी, जन्माष्टमी पर्व पर हरि से हर का मिलन देखने का संयोग बना। The ride, which came out on the second Monday of Bhado month, became a coincidence to see the meeting of Har with Hari on Janmashtami festival.

 भादो मास के दुसरे सोमवार को निकली सवारी, जन्माष्टमी पर्व पर हरि से हर का मिलन देखने का संयोग बना।

सुनील कवलेचा दबंग देश।

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में परंपरागत पूजन के बाद सवारी मुख्य द्वार से बड़ा गणेश मंदिर के सामने से होते हुए हरसिद्धि मंदिर, नृसिंह घाट रोड, सिद्धाश्रम के सामने से शिप्रा तट रामघाट पहुंची। रामघाट पर मां शिप्रा के जल से बाबा महाकालेश्वर का अभिषेक पूजन किया गगा। वापसी में सवारी रामानुजकोट, हरसिद्धि पाल से हरसिद्धि मंदिर पहुंची। यहां मां हरसिद्धि व बाबा महाकाल की आरती के बाद श्री बड़ा गणेश मंदिर के सामने से होते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुची। सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर का पूजन-अर्चन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर आशीष सिंह व एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने किया।

सवारी मंदिर परिसर में पहुची पालकी में विराजित बाबा श्री चंद्रमोलीश्वर ने साक्षी गोपाल मंदिर पर भगवान से भेंट की। हरि से हर के मिलन का सुखद संयोग जन्माष्टमी के शुभ पर्व पर देखते ही बन रहा था। इस दौरान महंत श्री विनीत गिरी, मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, प्रतीक द्विवेदी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आर.प गहलोत व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments