म.प्र. जनअभियान परिषद ने महिदपुरा ब्लाक के ग्रामीणों को जागरुक करने के साथ पौधारोपण भी किया।
सुनील कवलेचा दबंग देश उज्जैन।
उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के क्षिप्रा नदी के किनारे बसे गावों में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद महिदपुर एवं स्वच्छ भारत मिशन के तत्वाधान में लोगों को जागरुक करने के साथ ही पौधारोपण किया गया इस अवसर पर जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद सचिन सिम्पी द्वारा ग्रामों का दौरा किया जिसमें महिदपुर विकासखण्ड समन्वयक नम्रता तिवारी के मार्गदर्शन में महिदपुर ब्लॉक के अनेक गांवों में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है गांव सगवाली में तेजाजी मंदिर पर चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों से इस पुनीत कार्य में सहयोग करने हेतु आग्रह किया शिप्रा किनारे स्थित शिशु मंदिर पर नीम एवं आंवले के पौधों का पौधारोपण किया गया
इसके बाद ग्राम इसनखेड़ी में पंचायत भवन में चौपाल का आयोजन किया एवं महिषासुर मर्दनी माता मंदिर पर आंवला एवं नीम का पौधारोपण किया गया ग्राम कंथारिया में प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष मंजू पंवार एवं ग्रामीणों के साथ आंगनवाड़ी भवन पर आंवले के एवं सूरजना का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रमों में हलकार सिंह राठौड़, भूपेंद्र सिंह,रामप्रसाद, जीवन लाल चंद्रवंशी,गुरचरण कालवा आदि सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
0 Comments