क्षिप्रा के घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के साथ-साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखा जाए -आयुक्त क्षितिज सिंघलAlong with the facilities of the devotees at the ghats of Kshipra, cleanliness should also be taken care of - Commissioner Kshitij Singhal

 क्षिप्रा के घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के साथ-साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखा जाए -आयुक्त क्षितिज सिंघल

सुनील कवलेचा दबंग देश उज्जैन। 

क्षिप्रा पर बने रामघाट के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में रोजाना आगन्तुक श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है क्योकि अब शहर में मंदिरों के खुलने से भी श्रद्धालु जन शहर में बडी संख्या में पहुच रहे है इसकों ध्यान में रखते हुए आगन्तुक यात्रियों की सुविधाओं के लिए रामघाट एवं आसपास के क्षेत्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं होना चाहिए जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाए। उक्त बाते आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा गत दिवस रामघाट क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान कही उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाट पर फिसलन ना हो इसके लिए समय समय पर घाटों की सफाई एवं धूलवाई करवाई जाए, मंदिरों की रंगाई पुताई करवाई जाए और घाटों के आसपास स्वच्छता के संदेश लिखवाये जाए जिससे श्रद्धालुओं द्वारा घाट की सफाई का भी ध्यान रखा।

 घाट पर कार्यरत सफाई अमले को भी निर्देशित किया कि अगर कोई श्रद्धालु नदी में अपने साथ लाए सामग्री विसर्जित करते है तो उसे समझाइश दी जाए की निर्माल्य सामग्री को नदी में ना डालते हुए निर्माल्य कुंड में ही विसर्जित करें यदि समझाइश एवं प्रचार-प्रसार करने के बाद भी श्रद्धालु एवं यात्री नहीं मानते है तो उन पर चालानी कार्यवाही की जाए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मनोज पाठक, जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप सेन,जोनल अधिकारी  डी.एस. परिहार,स्वास्थ्य अधिकारी संजय कुलश्रेष्ठ ,स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश भाटी,उपयंत्री राजेंद्र रावत उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments