शहर कांग्रेस की जनहित की माँग को कलेक्टर ने लिया गंभीरता से शहर के नालों से हुईं जलकुंभी की सफ़ाई-मुकेश क़ालराThe collector took seriously the demand of public interest of the city Congress.

 शहर कांग्रेस की जनहित की माँग को कलेक्टर ने लिया गंभीरता से    शहर के नालों से हुईं जलकुंभी की सफ़ाई-मुकेश क़ालरा

नीमच-बीते माह 28 मई को नीमच शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश क़ालरा ने नीमच के संजीवनी एवं मूलचंद मार्ग के नालों में उगी ज़हरीली जलकुंभी जिसकी सफ़ाई विगत तीन वर्षों से नहीं की जा रही थी इस कारण क्षेत्र के रहवासियो को कई बीमारियों एवं गिरते जल स्तर एवं जल भराव की समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा था ,इन नालों से जलकुंभी की सफ़ाई एवं अन्य नालों की सफ़ाई की माँग को लेकर कलेक्टर महोदय को पत्र लिखा था,जनहित से जुड़े इस मुद्दे को सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया ,सज्ञान  में लेकर जलकुंभी की सफ़ाई का आदेश ज़िलाधीश महोदय ने नगरपालिका को दिया ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मार्गदर्शन में विगत दिनो सफ़ाई अभियान चला कर नालों की सफ़ाई कर ज़हरीली जलकुंभी को साफ़ किया गया ।

नीमच-बीते माह 28 मई को नीमच शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश क़ालरा ने नीमच के संजीवनी एवं मूलचंद मार्ग के नालों में उगी ज़हरीली जलकुंभी जिसकी सफ़ाई विगत तीन वर्षों से नहीं की जा रही थी इस कारण क्षेत्र के रहवासियो को कई बीमारियों एवं गिरते जल स्तर एवं जल भराव की समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा था ,इन नालों से जलकुंभी की सफ़ाई एवं अन्य नालों की सफ़ाई की माँग को लेकर कलेक्टर महोदय को पत्र लिखा था,जनहित से जुड़े इस मुद्दे को सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया ,सज्ञान  में लेकर जलकुंभी की सफ़ाई का आदेश ज़िलाधीश महोदय ने नगरपालिका को दिया ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मार्गदर्शन में विगत दिनो सफ़ाई अभियान चला कर नालों की सफ़ाई कर ज़हरीली जलकुंभी को साफ़ किया गया ।


 शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश क़ालरा ने नपा प्रशासक मयंक अग्रवाल एवं सीएमओ सी.पी.राय को धन्यवाद दिया एवं अन्य छोटे नालों की सफ़ाई भी बारिश से पूर्व शीघ्र करवाने की माँग की ताकि शहर वासियों को वर्षाकाल में जल भराव के कारण होने वाली असुविधा की स्थिति का सामना न करना पड़े ।

Post a Comment

0 Comments