कोरोना वायरस का रूप धारण करके साथिया बोला , मैं कोई सीधा साधा वायरस नहीं हूं
दबंग देश सवांददाता करण सिंह
पन्ना मैं कोरोना हूं, मैं कोई सीधा साधा वायरस नहीं हूं।अब तक कई लोगों को शिकार बना चुका हूं और कई लोगों को मैंने निगल लिया है ! यह बात ग्राम में जागरूकता अभियान के दौरान साथिया ने कोरोना का रूप धारण कर लोगों को जागरूक करने के लिए कहां अभी भी ग्राम के ऐसे कई लोग हैं जो मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के किशोर साथिया के द्वारा कोरोना का रूप धारण करके ग्राम के लोगों को यह संदेश दिया गया की कोरोना अधिक खतरनाक संक्रमण है जो सावधानी न बरतने पर स्वयं के अलावा परिवार बालों की जान जोखिम में डाल सकता है
वही प्रशिक्षक/ आशा /साथिया के द्वारा ग्राम के लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें शपथ दिलाई कि वह मास्क और सैनिटाइजर का हमेशा उपयोग करेंगे साथ में वैक्सीन लगवाने के लिए भी 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को प्रेरित किया गया ! वहीं ग्राम में पोस्टर बैनर के माध्यम से घर घर जाकर लोगों को यह बताया जा रहा है कि अपना नहीं तो अपने परिवार वालों का ख्याल रखते हुए कृपया लॉकडाउन का पालन एवं संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन के निर्देशों का पालन करें !
0 Comments