Top News

ग्राम घटगारा में नवदुर्गा उत्सव एवं भंडारे का भव्य आयोजन Grand celebration of Navdurga festival and feast in village Ghatgara

राकेश सिंह दबंग देश

बदनावर/ग्राम घटगारा में मां योगेश्वरी नवदुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान में भव्य नवदुर्गा उत्सव एवं भंडारे का आयोजन बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और सामुदायिक सौहार्द के साथ संपन्न हुआ। आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों, वरिष्ठजनों और मित्रों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।



भंडारे में माता रानी को खीर, पुरी, सब्जी और भजिए का भोग अर्पित किया गया। पूजा अर्चना के पश्चात आयोजित विशाल भंडारे में 1000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। पूरे आयोजन में भक्ति, उत्साह और सामुदायिक एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। नवदुर्गा उत्सव ने न केवल धार्मिक आस्था को मजबूती दी, बल्कि ग्रामवासियों के बीच सौहार्द, भाईचारा और एकता की भावना को भी सुदृढ़ किया।


सरपंच जितेंद्र खेनवार ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे ताकि धार्मिक और सामाजिक भाव को बनाए रखा जा सके।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत घटघर के सरपंच जितेंद्र ख़ेनवार, सुभाष विश्वकर्मा, शांतिलाल खेनवार, कैलाश रिंगनोदिया, वीरेंद्र खेनवार, संदीप रिंगनोदिया, बलराम रिंगनोदिय, जितेंद्र दादू, अंतरसिंह सहित बड़ी संख्या में ने ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post