स्वतन्त्रता दिवस के रंग में रंगा पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय महू PM Shri Kendriya Vidyalaya Mhow painted in the colors of Independence Day
महू । पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय महू में ७९वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह अत्यन्त उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि, केन्द्रीय विद्यालय, धार की पूर्व प्राचार्य श्रीमती रक्षा शर्मा एवं श्रीमती फ्रेंकलिन भूतपूर्व छात्रा कु. जैनिफर की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय प्राचार्य श्रीमती संगीता शेल्के ने मुख्य अतिथियों का हरित पादप प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई।
इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। विद्यालय के हिन्दी शिक्षक सुरेश पाटीदार द्वारा ओजस्वी कविता प्रस्तुत की गई। विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियों पर अतिथियों ने प्रशंसा व्यक्त की, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
मुख्य अतिथि श्रीमती रक्षा शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि, आज का दिन मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा। मैंने इस विद्यालय में अनेकों पदों पर कार्य किया है। जिसके पुनः स्मरण ने मुझे आत्मीय खुशी प्रदान की है। उन्होंने सभी से निवेदन किया कि, हम अनुशासन में रहकर आजादी का सम्मान एवं रक्षा सदैव करें। विद्यालय प्राचार्य श्रीमती संगीता शेल्के ने विद्यार्थियों को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए, संविधान के प्रति निष्ठावान रहने का संदेश भी दिया । उन्होंने कहा कि यह हमारा राष्ट्रीय पर्व हैं।
हमारा भारतीय होने पर गर्व होना स्वाभाविक है, और हमें अपने देश पर हमें नाज है। विद्यालय के उप-प्राचार्य श्री देवेन्द्र कुमार सुकरिया ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यालय सदस्यों व छात्र-छात्राओं को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षका श्रीमती कीर्ति चतुर्वेदी एवं श्रीमती संगीता मिश्रा ने किया। कार्यक्रम समाप्त, वन्दे मातरम् गीत के बाद मिष्ठान वितरण के साथ हुआ ।
0 Comments