नगर परिषद संग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कर रहे केवाईसी - आ रही परेशानियां Anganwadi workers along with Nagar Parishad are doing KYC from house to house - problems are arising

नगर परिषद संग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कर रहे केवाईसी - आ रही परेशानियां Anganwadi workers along with Nagar Parishad are doing KYC from house to house - problems are arising

18 हजार से ज्यादा लोगों में 12 हजार की हो चुकी है केवाईस

थांदला। वन नेशन वन कार्ड कि ओर अग्रसर भारत में हर विभाग के आधार अपडेशन के लिए केवाईसी के कार्य किये जा रहे है। पहले केवाईसी केवल पंजीकृत बैंकों में ही होती थी लेकिन अब शासकीय योजनाओं के लाभ नीति के लिए इसे शासकीय विभागों में अनिवार्य कर दिया है। ऐसे स्थिति में झाबुआ ज़िलें में पंचायत व नगर परिषद स्तर पर भी केवाईसी का कार्य चल रहा है। 

थांदला नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ कमलेश जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आम जनता को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े व कोई दो समानान्तर दो योजनाओं में लाभ न ले सके इस हेतु शासन के निर्देशानुसार नगर परिषद थांदला में भी केवाईसी का कार्य आंगनवाड़ी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किया जा रहा है। जायसवाल ने बताया कि नगर के सभी 15 वार्ड के लिए पृथक कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है वही परिषद में भी 3 कर्मचारी इसी काम के लिए लगाए गए है जिनके द्वारा परेशानियों का सामना करने के बावजूद नगर के करीब 18283 में से 12246 लोगों की केवाईसी हो चुकी है जबकि शेष बचे हुए लोगों की भी जल्दी केवाईसी हो जाएगी। 

आधार सेंटर बंद केवाईसी में नेटवर्क बना परेशानी का सबब

थांदला नगर में जहाँ अभी तक महज 67% करीब केवाईसी पूर्ण हुई है वही वार्ड नम्बर दो सबसे छोटा वार्ड है बावजूद इसके 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है। यहाँ लगे कर्मचारी पूजा राठौड़ व दिव्या बिलवाल के अनुसार कभी आधार अपडेशन तो कभी आधार से लिंक मोबाइल में नेटवर्क नही आने से एक ही घर पर दो से चार बार जाना पड़ रहा है इसके बाद भी केवाईसी नही हो पा रही है इसके लिए दूसरा विकल्प परिषद में थम्ब इम्प्रेशन (अंगूठा लगाकर) द्वारा केवाईसी की जा रही है। आपको बता दे आधार कार्ड में अनेक लोगों के बीएसएनएल, स्मार्ट व आइडिया जैसी कम्पनियों के पुराने नम्बर जुड़े हुए है तो अब उनके पास या तो वह नम्बर बंद कर दिया गया है या फिर उन पर नेटवर्क नही मिल पाने से यह परेशानी आ रही है। अधिकांश लोगों के मोबाइल दूसरी समग्र आईडी से लिंक है या किसी कारण से एक समग्र आईडी बंद कर नई समग्र आईडी बनाई गई है ऐसे में बंद समग्र आईडी वाला नम्बर नए समग्र आईडी पर भी काम नही कर रहा है जिससे भी परेशानी आ रही है। दूसरी ओर नगर के सभी आधार सेंटर बंद कर दिए गए है केवल बैंक, डाकघर व लोक सेवा केंद्र पर ही आधार अपडेशन का कार्य चल रहा है जिससे नगर के साथ ग्रामीणों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कमलेश जायसवाल (सीएमओ) का कहना

नगर परिषद द्वारा केवाईसी का कार्य किया जा रहा है इससे सभी सदस्यों के राशनकार्ड लिंक रहेंगें वही शासन की अन्य योजनाओं के लाभ के लिए यह जरूरी है इसलिए नगर के सभी रहवासी आवश्यक रूप से केवाईसी करवाये।

Post a Comment

0 Comments