पुलिस थाना सिटी में शांति समिति की बैठक संपन्न
शुजालपुर/ सिटी में आगामी होली और रंग पचमी के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक थाना शुजालपुर सिटी में हुई, जिसमें नायब तहसीलदार विष्णु प्रसाद प्रजापति, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पाठक, mpeb के सहायक यंत्री मधुर सिंह कुशवाह, पत्रकार प्रशांत मिश्रा, संतोष राजपूत , सूर्या परमार , राजपाल सिंह सिसोदिया, वसीम खान, सोनू मीणा, रंग पचमी गैर आयोजक तेजपाल टेलर, ओम पाठक, होली आयोजक कमलेश राठौर , पार्षद गिरधारी परमार , पार्षद प्रतिनिधि राहुल सोलंकी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बैठक में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की गई। सभी उपस्थित सदस्यों ने त्योहारों के दौरान आपसी भाईचारे को बनाए रखने और किसी भी प्रकार की हिंसा या अप्रिय घटना से बचने की सख्त हिदायत दी।
सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने इस बात पर जोर दिया कि होली और रंग पचमी को धूमधाम से मनाने हुए, हमें समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखना चाहिए।
0 Comments