Top News

सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक संपन्न हुई The meeting regarding the mass marriage onference was concluded.

राकेश सिंह दबंग देश

बदनावर/जायसवाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन इस बार बसंत पंचमी को तारा अस्त होने के कारण इस बार सामुहिक विवाह अष्टमी को 11 मार्च बुधवार को होगा । आयोजन को लेकर यहां पिटगारा में स्थित समाज के मांगलिक भवन पर समाज अध्यक्ष ईश्वरलाल जायसवाल की उपस्थिति में सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर सामूहिक विवाह समिति को अपने अपने दायित्व सौंपे गए।



सामुहिक विवाह समिति अध्यक्ष मोहनलाल जायसवाल कंकराज को मनोनीत किया गया। बैठक में जायसवाल समाज के वरिष्ठ डां पीएस जायसवाल बदनावर, कैलाशचन्द्र जायसवाल मिर्जापुर, रतलाम जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि बद्रीलाल जायसवाल शिमलावदा, जगदीश जायसवाल, कैलाश जायसवाल रामखेडा,राहुल जायसवाल बदनावर, सचिव बादल जायसवाल, अमित जायसवाल,पवन जायसवाल, दिनेश जायसवाल पिंजराया, बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

समाज के मीडिया प्रभारी अनूप जायसवाल ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर अलग अलग व्यक्तियों को जिम्मेदारी बांटी गई है। 11 मार्च को होने वाले आयोजन को लेकर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। सम्मेलन में धार जिले समेत आसपास के जिले के वरवधू भी शामिल होंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post