Top News

जूना गुजराती दर्जी समाज का वार्षिक अन्नकूट महोत्सव संपन्न The annual Annakut festival of Juna Gujarati Tailors' Society concluded

राकेश सिंह दबंग देश

बदनावर। श्री एकवीरा माता मंदिर परिसर में रविवार को जूना गुजराती दर्जी समाज का वार्षिक अन्नकूट महोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत टेकचंद जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन-पाठ से हुई। महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सपना प्रदीप पवार ने टेकचंद जी महाराज को 56 भोग अर्पित कर आराधना की।



समाज अध्यक्ष अजय परमार सहित समाजजनों ने सामूहिक रूप से पूजा अर्चना कर आयोजन का शुभारंभ किया। महिला मंडल द्वारा भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया, साथ ही सुंदर नृत्य प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पवार ने किया। अंत में समाजजनों ने एक साथ भोजन प्रसादी ग्रहण कर अन्नकूट का आनंद लिया। वरिष्ठ जनों ने इस अवसर पर कहा कि समाज को एकजुट होकर ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन नियमित रूप से करते रहना चाहिए, जिससे समाज में नई ऊर्जा का संचार हो और आने वाली पीढ़ियों को एकता व संस्कृति का संदेश मिले। इस मौके पर 

बाल कृष्ण सोलंकी, उमेश सोलंकी, राधेश्याम परमार, जितेंद्र सोलंकी, ओंकार लाल जी पवार, बाबूलाल सोलंकी, प्रकाश पंवार, सुरेश सोलंकी, सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं समाज जन उपस्थित थे। जानकारी मीडिया प्रभारी प्रदीप पवार ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post