विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में थाना शुजालपुर सिटी में महिला स्टाफ का सम्मान
शुजालपुर/ 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर थाना शुजालपुर सिटी में थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने महिला पुलिसकर्मियों का सम्मान किया। इस खास दिन पर, अधीनस्थ महिला स्टाफ का उत्साहवर्धन करने के लिए थाना प्रभारी ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में उप निरीक्षक भारती डाबर, महिला आरक्षक मंजू मालवीय, महिला आरक्षक लक्ष्मी और महिला सैनिक भूरी शामिल थीं। महिला स्टाफ के योगदान को सराहते हुए थाना प्रभारी ने सभी को 2 दिनों का अवकाश भी दिया, ताकि उनके मनोबल को और बढ़ाया जा सके।
इस पहल से यह संदेश मिला कि महिलाओं के योगदान को हर क्षेत्र में सम्मान मिलना चाहिए और उनका काम समाज की बेहतरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस सम्मान से महिला पुलिसकर्मियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन और उत्साह के साथ करने की प्रेरणा मिली है।
0 Comments