Top News

श्री महावीर जैन नेशनल स्कूल शिक्षण समिति के चुनाव में श्री सकलेचा अध्यक्ष,श्री कांठेड सचिव व श्री चत्तर कोषाध्यक्ष सर्वानुमति से चुने गए Shri Saklecha President, Shri Kanthed Secretary and Shri Chattar Treasurer were unanimously elected in the election of Shri Mahavir Jain National School Teaching Committee.

 श्री महावीर जैन नेशनल स्कूल शिक्षण समिति के चुनाव में श्री सकलेचा अध्यक्ष,श्री कांठेड सचिव व श्री चत्तर कोषाध्यक्ष सर्वानुमति से चुने गए

नाहरू मोहम्मद  दबंग देश जावरा ।

श्री महावीर जैन स्कूल संयुक्त शिक्षण समिति के संरक्षण में विगत लगभग 25 वर्षों संचालित नवनिर्मित व  सुसंस्कारीत श्री महावीर जैन नेशनल स्कूल की संचालन समिति के पदाधिकारियों के चुनाव सर्वानुमति से सम्पन्न हुए। 

  उक्त जानकारी देते हुए विधालय के प्राचार्य व व्यवस्थापक अश्विन गंगवाल ने बताया कि विधालय के शिल्पकार अध्यक्ष स्व. हीरालाल गंगवाल जिनकी प्रेरणा व समिति के सभी सदस्यो के अथक परिश्रम से लगभग एक बीधा भूमि में 22 कक्षाओं व हाॅल का भव्य निर्माण तल मंजिल  में हुॅआ था। 

श्री महावीर जैन स्कूल संयुक्त शिक्षण समिति के संरक्षण में विगत लगभग 25 वर्षों संचालित नवनिर्मित व  सुसंस्कारीत श्री महावीर जैन नेशनल स्कूल की संचालन समिति के पदाधिकारियों के चुनाव सर्वानुमति से सम्पन्न हुए।

उनके निधन के बाद तात्कालीन निर्माण समिति के चेयरमेन सुजानमल कोचट्टा को विधालय शिक्षण समिति का सर्वानुमति से अध्यक्ष बनाया गया। श्री कोचट्टा ने अपने 15 वर्षीय कार्यकाल में समिति के  ऊर्जावान साथियों के परिश्रम व दानदाताओं के सहयोग से विधालय 

भवन की दुसरी माला की कक्षाओं व हाॅल का निर्माण कर विधालय भवन को भव्य रूप देने के साथ ही असहाय विधार्थियों की हर सम्भव सहायता व मेरीट में आनेवाले छात्र छात्राओं का सम्मान आदि कई योजनाओं की शुरुआत की।

   श्री अश्विन ने बताया कि आज श्री कोचट्टा की अध्यक्षता में विधालय शिक्षण समिति की बैठक हुई जिसमें आगामी तीन वर्षों के लिए नवीन पदाधिकारियों के चुनाव सर्वानुमति से सम्पन्न हुए जिसमें शिक्षण समिति के परामर्शदाता पद पर समाजसेवी बाबुलाल  खेमसरा, पुर्वाध्यक्ष सुजानमल कोचट्टा, अध्यक्ष नगीनचंद सकलेचा, उपाध्यक्ष मदनलाल धारीवाल, सचिव पंकज कांठेड, कोषाध्यक्ष अजीत चत्तर,व सहसचिव के लिए 

शेखर नाहर व कार्यकारिणी में वरिष्ठ सदस्य जम्बुकुमार गंगवाल, हिम्मत कुमार धारीवाल, हिम्मत कुमार गंगवाल व पुखराज पटवा चुने गए। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत मोतियों की माला से निवृतमान अध्यक्ष सुजानमल कोचट्टा व समिति के वरिष्ठ पुखराज पटवा ने किया। तथा बधाईयां देते हुए शुभकामनाएं दी।

  श्री गंगवाल ने बताया कि निवृतमान अध्यक्ष सुजानमल कोचट्टा ने इतने वर्षों तक लगातार सहयोग देने व सर्वानुमति से चुनाव सम्पन्न कराने में भरपूर सहयोग देने पर सभी सदस्यो का आभार माना। अन्त में समिति के दिवंगत सदस्यों व  सदस्यों के दिवंगत परिवारजनों व दिवंगत दानदाताओं का उल्लेख करते हुए विशेष रूप  से स्व.श्रीमती पुष्पा नगीन सकलेचा व स्व.श्रीमती संगीता शेखर नाहर के आकस्मिक निधन पर शोक-संवेदना के साथ दो मिनट का मोन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

Post a Comment

Previous Post Next Post