सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हिंदी फिल्म जगत में पूरे किए 55 साल Megastar of the century Amitabh Bachchan completes 55 years in Hindi film industry

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हिंदी फिल्म जगत में पूरे किए 55 साल Megastar of the century Amitabh Bachchan completes 55 years in Hindi film industry



मुंबई । सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हिंदी फिल्म जगत में 55 साल पूरे किए । बिग बी इसे लेकर काफी खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अमिताभ बच्चन के इतने सालों के सफर पूरे होने पर खास तस्वीर बनाई गई है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। अपनी तस्वीर का एआई वर्जन शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन लिखा है, “सिनेमा की इस अद्भुत दुनिया में 55 साल .. और एआई मुझे इसकी व्याख्या देता है।” जो तस्वीर अभिनेता ने शेयर की है, उसमें उनके दिमाग में सिनेमा और इसकी मेकिंग व शूटिंग को दिखाया गया है।  

अभिनेता के फैन उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। उनकी पोस्ट पर प्रथमेश नाम के यूजर ने लिखा, “दुनिया के बेस्ट एक्टर, सिर्फ और सिर्फ बिग बी।” एक यूजर ने लिखा,” अमित जी आप इससे भी विशाल हैं, आपने बहुत कुछ दिया है सिनेमा को। एक क्रेजी माशूका से ज्यादा मोहब्बत की है।”

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ के साथ अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के 55 साल पूरे होने के साथ ही बिग बी को भी अभिनय की दुनिया में कदम रखे पूरे 55 साल हो चुके हैं। अमिताभ ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था।

उन्होंने कहा था कि जब वह पहली बार ऑडिशन देने गए और निर्देशक ख्वाजा अहमद अब्बास को पता चला कि वह महान कवि हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं, तो उन्होंने अमिताभ के प्लान के बारे में बताने के लिए हरिवंश राय बच्चन को कॉल कर दिया था। बिग बी ने कहा,”जब मैं ‘सात हिंदुस्तानी’ की ऑडिशन के लिए गया तो ख्वाजा अब्बास ने मेरा नाम पूछा, जब मैंने बताया कि मैं अमिताभ बच्चन हूं तो उन्होंने मेरे पिता का नाम पूछा और मैंने बताया हरिवंश राय बच्चन। मेरे पिता का नाम सुनकर उन्होंने मुझे बाहर इंतजार करने को कहा और मेरे पिता को कॉल कर दिया। उन्हें लगा मैं अपने घर में बिना बताये ऑडिशन देने आया हुआ। तो उन्होंने मेरे पिता को कॉल करके पूछा कि उन्हें ये पता है या नहीं।”

अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'कल्कि एडी 2898' है। इसमें वह दो साउथ इंडियन स्टार कमल हासन और प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी भी फिल्म का हिस्सा हैं। इस पौराणिक फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन हैं और यह इसी साल रिलीज होगी।

Post a Comment

0 Comments