धुलकोट में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा जागरूकता के लिए निकाली रैली
शुभम पवार दबंग देश
बुरहानपुर/ग्राम धुलकोट में आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा जागरूकता रैली का आयोजन ट्रैक्टर-बैलगाड़ी के माध्यम से किया गया। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उपंसचालक श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि, रैली में क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण एवं 100 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया।
रैली बस स्टैंड से प्रारंभ होकर धुलकोट हाट-बाजार में जागरूक संदेश देते हुए ग्राम पंचायत में संपन्न हुई। वहीं ग्रामीणों में जनजागरूकता हेतु चौपाल का आयोजन भी किया गया।
जिसमें किसानों को फसल बीमा योजना, नैनो यूरिया सहित बलराम तालाब इत्यादि अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में आवष्यक जानकारी दी गई। इस अवसर पर एच.डी.एफ.सी. कम्पनी के प्रतिनिधिगण व कृषि विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
0 Comments