Top News

आयुष्मान हॉस्पिटल रतलाम एवं लायंस क्लब जावरा के सहयोग से विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन Organization of a huge free health camp in collaboration with Ayushman Hospital Ratlam and Lions Club Javra.

आयुष्मान हॉस्पिटल रतलाम एवं लायंस क्लब जावरा के सहयोग से विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

221 रोगियों का परीक्षण कर उन्हे मुफ्त दवाइया दी गई।

 नाहरू मोहम्मद दबंग देश 

जावरा। आयुष्मान हॉस्पिटल रतलाम एवं लायंस क्लब जावरा के सहयोग से विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को लायंस चिकित्सालय परिसर में हुआ। शिविर में हड्डी एवं घुटना रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ, हृदय और शुगर रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट, महिला रोग विशेषज्ञ, दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ, नैत्र रोग विशेषज्ञ के साथ ही शुगर, ब्लड प्रेशर एवं हृदय की जाँच (ई.सी.जी.) की निःशुल्क जांच एवं दवाईयाँ भी निःशुल्क वितरित की गई। आयोजन में 221 रोगियों का परीक्षण कर उन्हे मुफ्त दवाइया दी गई।

चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ. प्रदीप दुबे, डॉ. पारुल त्रिचल, डॉ. संजय कुमार दुबे, डॉ.अनिल डावर, डॉ. अभिषेक जाट, डॉ. पल्लवी चौधरी ने अपनी सेवाएं दी। शिविर के संयोजक लॉयंस क्लब जावरा की ओर से लायंस क्लब अध्यक्ष ला. अजय सकलेचा, सचिव ला. रजत सोनी, नेत्र चिकित्सालय चेयरमैन ला. विजय पामेचा, पूर्वाध्यक्ष अरुण संघवी, पंकज काठेंड आदि उपस्थित रहे एवं सेवाभावी मित्र मण्डल सदस्य अनिल पोरवाल, अतुल ललवानी, दीपक सोनी, राहुल चौहान, विजय पोरवाल, अजय जटिया, पियुष जैन, विनोद यादव, माणक अंकिया, सोनू सोलंकी, प्रविण गोड़ आदि का शिविर को संपन्न कराने में विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post