नए अध्यक्ष पद के चुनाव हुए संपन्न, श्री इंदरचंदजी बरडिया बने श्री साधुमार्गी जैन संघ, खेतिया के नए अध्यक्ष, श्री रूपेश जी चोरड़िया बने युवा संघ अध्यक्षElections for the post of new president were completed, Shri Inderchandji Bardiya became the new president of Shri Sadhumargi Jain Sangh, Khetiya, Shri Rupesh ji Chordiya became the youth union president.

नए अध्यक्ष पद के चुनाव हुए संपन्न, श्री इंदरचंदजी बरडिया बने श्री साधुमार्गी जैन संघ, खेतिया के नए अध्यक्ष, श्री रूपेश जी चोरड़िया बने युवा संघ अध्यक्ष

  राहुल उपासनी दबंग देश

खेतिया: - नियमानुसार हर 2 वर्षो मे नए अध्यक्ष के चुनाव होता है, इसी नियम के अनुसार आगामी वर्ष 2024 - 25 हेतु नए अध्यक्ष का चुनाव इस माह 19 तारीक को साधुमार्गी संघ के और 26 तारीख को युवा संघ के चुनाव संपन्न हुए जिसमे सर्वानुमति से श्री इंदरचंद जी बरडिया को श्री साधुमार्गी संघ के अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया, इसी के साथ वर्तमान अध्यक्ष श्री सुनील जी कोठरी एवं मंत्री श्री प्रतीक जी लोढ़ा व कोषाध्यक्ष श्री नीतिनजी लुनावत ने उनके कार्यकाल का हिसाब के साथ किए गए काम मे सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इसी के साथ 26 तारीख को युवा संघ की बैठक मे श्री रूपेश जी चोरड़िया को आगामी वर्ष 2024 - 25 के लिया युवा संघ अध्यक्ष सर्वानुमति से नियुक्त किया गया तथा वर्तमान अध्यक्ष श्री नरेशकुमार बोहरा मंत्री क्रितेश खिंवसरा एवं कोषाध्यक्ष डॉ दीपक चोपड़ा ने उनके कार्यकाल मे पूरे किए गए कार्य का विवरण किया और कार्यभार आगामी अध्यक्ष को सोपते हुए आभार व्यक्त किया।

नए अध्यक्ष पद के चुनाव हुए संपन्न, श्री इंदरचंदजी बरडिया बने श्री साधुमार्गी जैन संघ, खेतिया के नए अध्यक्ष, श्री रूपेश जी चोरड़िया बने युवा संघ अध्यक्षElections for the post of new president were completed, Shri Inderchandji Bardiya became the new president of Shri Sadhumargi Jain Sangh, Khetiya, Shri Rupesh ji Chordiya became the youth union president.

इसी के साथ भविष्य मे संघ को इसी तरह आगे बढ़ने की ओर हर कार्यकर्म को सफलता के साथ पूर्ण करने की विनंती भी की।

नितिन लुनावत,मनोज बोहरा,रत्नेश लुनावत,निलेश चोरड़िया,शीतल बोहरा,मनीष बोथरा,अभय लुनावत,भूषण बरडिया,ने नव निर्वाचित अध्यक्ष का बहुमान कर हार्दिक बधाई प्रेषित की 

Post a Comment

0 Comments