जनपद शिक्षा केंद्र पवई के तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेल कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
पवई: विश्व दिव्यांग दिवस 30 दिसंबर 2023 को राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार जनपद शिक्षा केंद्र पवई के तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेल कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संदीपनी गार्डन पवई में किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. अरविंद सिंह विकास खंड स्त्रोत समन्वयक पवई के कुशल मार्गदर्शन में महेश्वरी पटेल एमआरसी के संयोजन में किया गया। मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी हुकुम सिंह यादव के कर कमलों से किया गया।
इस कार्यक्रम में विकासखंड के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों ने 50 मीटर 100 मीटर दौड़, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, नींबू दौड़, रंगोली प्रतियोगिता, नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभाओ का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन पर जिला शिक्षा अधिकारी एस बी मिश्रा, डाइट प्राचार्य रवि प्रकाश खरे, डीपीसी अजय गुप्ता एवं बीआरसीसी अरविंद सिंह द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों एवं को मेडल एवं पुरुस्कार का वितरण किया गया एवं अन्य सभी बच्चों को जो इस प्रतियोगिता में भाग लिए उन्हें भी सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों अभिभावकों के लिए चाय, जलपान एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई एवं बच्चों को आने जाने के व्यय का भुगतान बीआरसी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमआरसी जय सिंह, एमआईइस जितेन्द्र सिंह पेन्ड्रो, लेखापाल रामभगत द्विवेदी, विकासखंड खेल प्रभारी विवेक शंकर सिंह, जनशिक्षक प्रहलाद सिंह, आदित्य बुंदेला, ब्रजेश अर्गल, शिक्षक सतानन्द पाठक, श्रीमती नीतू सैनी, रानी राय, रवि सक्सेना, सौरभ जैन, रामस्वरूप अहिरवार, अतुल पाण्डेय एवं घनश्याम पटेल का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन बीएसी रघुवीर तिवारी द्वारा किया गया।
0 Comments