"शपथ श्रमदान और झूलों का आनंद"
दिपक मालवीया:
नगर की सीएम राइस विद्यालय के रासेयो विद्यार्थियों ने "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत कातरमाता मंदिर की पहाड़ी पर पौधारोपण और श्रमदान किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मिट्टी हाथ में लेकर पंचप्रण शपथ ली साथ ही झूलों का आनंद भी लिया। संस्था प्राचार्य मनीषा डावर के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने करीब दो किलोमीटर तक जागरूकता रैली निकाली।
इस दौरान विद्यार्थियों ने पर्यावरण सुरक्षा और देशभक्ति से जुड़े नारे लगाए। एनएसएस गीत गाते हुए चल रहे विद्यार्थियों ने ग्रामीणों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कातरमाता मंदिर पहुंच कर विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया और क्यारी बनाकर उनकी सुरक्षा और रखरखाव सुनिश्चित किया।
मंदिर निर्माण समिति के जितेंद्र सोनी और सुशील बड़ोले ने विद्यार्थियों के श्रमदान को प्रेरणादायी बताया और उनके कार्यों की सराहना कर मंदिर समिति की ओर से आभार माना। छात्र कमल, बल्लू, हिमेश, तुलसी, किरण, गिनता आदि ने बताया कि मंदिर प्रांगण में श्रमदान भी किया और वहां लगाए गए झूलों का भी खूब आनंद लिया। आयोजन में प्राचार्य सहित विद्यालयीन समस्त शिक्षकों का मार्गदर्शन व सहयोग रहा।
0 Comments