मेरी माटी मेरा देश के तहत अमृत वाटिका का हुआ निर्माण Construction of Amrit Vatika under Meri Mati Mera Desh

 मेरी माटी मेरा देश के तहत अमृत वाटिका का हुआ निर्माण 

दिपक मालवीया: 

 शासकीय महाविद्यालय पाटी में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत वसुधा का संवर्धन और वीरों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में  सर्वप्रथम भारत माता का पूजन अर्चन कर  अमृत वाटिका महाविद्यालय के परिसर में बनाई गई। जिसमें करंज, आम, सीताफल, आंवला, नीम, पीपल, निंबू, अमरूद जैसे पौधे छात्रों ने एवं महाविद्यालय के स्टॉफ के द्वारा लगाए गए। 

शासकीय महाविद्यालय पाटी में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत वसुधा का संवर्धन और वीरों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में  सर्वप्रथम भारत माता का पूजन अर्चन कर  अमृत वाटिका महाविद्यालय के परिसर में बनाई गई। जिसमें करंज, आम, सीताफल, आंवला, नीम, पीपल, निंबू, अमरूद जैसे पौधे छात्रों ने एवं महाविद्यालय के स्टॉफ के द्वारा लगाए गए।

पौधारोपण के पश्चात सैनिक सम्मान के अंतर्गत भूतपूर्व सैनिक श्री संदीप सोनाने जी का सम्मान कर प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। सभी ने मिट्टी हाथ में लेकर पौधों के साथ अपनी सेल्फी ली और उसे युवा पोर्टल पर अपलोड कर सर्टिफिकेट प्राप्त किया।

शासकीय महाविद्यालय पाटी में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत वसुधा का संवर्धन और वीरों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में  सर्वप्रथम भारत माता का पूजन अर्चन कर  अमृत वाटिका महाविद्यालय के परिसर में बनाई गई। जिसमें करंज, आम, सीताफल, आंवला, नीम, पीपल, निंबू, अमरूद जैसे पौधे छात्रों ने एवं महाविद्यालय के स्टॉफ के द्वारा लगाए गए।

अंत में राष्ट्रगान का आयोजन हुआ। स्वतंत्रता के 75 वर्ष के अंतर्गत अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम मे वसुधा के संवर्धन और देश के वीरों का सम्मान का कार्यक्रम बनाया गया था। प्राचार्य डॉ परवेज मोहम्मद ने बताया कि पौधारोपण का उद्देश्य प्रकृति का संरक्षण पर्यावरण का संवर्धन करना है।हम पौधारोपण के साथ-साथ उसके संरक्षण के लिए भी जिम्मेदार हैः 

स्वस्थ पृथ्वी स्वस्थ मानव जीवन के लिए अनिवार्य है। भूत पूर्व सैनिक श्री संदीप जी ने इस अवसर पर कहा की निश्चय ही यह प्रेरणा देने वाला कार्यक्रम है। हम सब की जिम्मेदारी पर्यावरण के संरक्षण की है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. मंशाराम बघेल ने आभार प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल पाटीदार ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. नारायण पाटीदार प्रो.राजू औसारी खेल अधिकारी श्रीमतीअंजू बाला जाधव, ग्रंथपाल अधिकारी श्री भारत सिंह चौहान.जगदीश. कनसिह, सखाराम, शिवजी, विक्रम,  लखन,. तरुण,  रूपाली, रंजना ,सुमित, मनीषा सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments