सहयोग सेवा संस्था की ओर से स्व बोकड़िया की स्मृति में दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन Organization of one-day health camp in the memory of Late Bokadia by Sahyog Seva Sanstha

 सहयोग सेवा संस्था की ओर से स्व बोकड़िया की स्मृति में दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

राकेश सिंह चौहान

पीड़ित मानवता की सेवा का सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता स्वास्थ्य शिविर: डॉ शरद जैन,

बदनावर। यहां श्री सहयोग सेवा संस्था के तत्वावधान में सामाजिक कार्यकर्ता रहे स्वर्गीय मनीष बोकड़िया की स्मृति में एक दिवसीय ह्रदय रोग, मधुमेह, ब्लड प्रेशर रोग निदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें अहमदाबाद के प्रसिद्ध डॉक्टर शरद जैन समेत विशेषज्ञों ने मरीजों का इलाज किया।

बदनावर। यहां श्री सहयोग सेवा संस्था के तत्वावधान में सामाजिक कार्यकर्ता रहे स्वर्गीय मनीष बोकड़िया की स्मृति में एक दिवसीय ह्रदय रोग, मधुमेह, ब्लड प्रेशर रोग निदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें अहमदाबाद के प्रसिद्ध डॉक्टर शरद जैन समेत विशेषज्ञों ने मरीजों का इलाज किया।

शिविर का शुभारंभ अहमदाबाद के प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शरद जैन (MD. DM), कार्डियो सर्जन डॉ. नितिन जैन(MS) व ब्लड प्रेशर व शुगर रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुणेंन्द्र मिश्र (MD), चिकित्सक डॉ रानी जायसवाल, डॉ अखिलेश राजपुरोहित रतलाम, पैथोलॉजिस्ट महीपाल सिंह बलबहादुर सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव एवं सरदारमल बोकड़िया के आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष मनोज सोमानी ने की। कार्यक्रम के शुभारंभ में भगवान धन्वंतरि एवं स्व मनीष बोकड़िया के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ शरद जैन ने कहा कि मानव सेवा ही परमात्मा की सच्ची सेवा है। कई लोग ऐसे होते हैं जो पैसों के अभाव में अपना सही समय पर इलाज तक नहीं करा पाते हैं और अपनी बीमारी को लेकर उचित परामर्श तक नही ले पाते। ऐसे में यह शिविर उनके लिए वरदान साबित होते है। सहयोग सेवा संस्था द्वारा लगाए गए शिविर से निश्चित रूप से ऐसे लोगों को फायदा होगा। जैन ने कहा कि ऐसे शिविरों के जरिए पीड़ित मानवता की सेवा का सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है, सहयोग सेवा संस्था इस दिशा में स्तुत्य कार्य कर रही है। उन्होंने मरीजो से कहा कि स्वस्थ शरीर रखने के लिए अपनी व्यवस्थित दिनचर्या और खानपान पर जोर देना होगा।

संस्था अध्यक्ष मनोज सोमानी ने संबोधित करते हुए कहा कि संस्था समय-समय पर इस प्रकार के शिविर लगाती रहती है। हमारा यही उद्वेश्य होता है कि आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियो को सही समय पर अच्छा इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि संस्था सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में भी लगातार काम करती रहती है। संस्था के सर्वेश मंडलेचा ने स्वागत भाषण दिया। 

स्व मनीष बोकड़िया मित्र मंडल के अमित जैन रुणवाल, आशीष बोकड़िया, अमित जैन विक्की, अनूप जैन, अशोक सुंदेचा,  संजीव शर्मा, जितेंद्र मोदी, अरुण माहेश्वरी, निर्मल खंडेलवाल, पंकज पगारिया, विजय अवस्थी, श्याम सिद्, मनीष ठाकुर, उमेश मूणत आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। शिविर का संचालन सुजीत धोड़पकर ने किया। आभार शिविर संयोजक योगेश राजपुरोहित चंचु ने माना। 

बड़ी संख्या में लोगो ने उठाया लाभ, यहां लगाएं गए शिविर में सुबह से ही मरीजो का आना शुरू हो गया था। शिविर में अहमदाबाद के प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शरद जैन (MD. DM), कार्डियो सर्जन डॉ. नितिन जैन(MS) व ब्लड प्रेशर व शुगर रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुणेंन्द्र मिश्र (MD), चिकित्सक डॉ रानी जायसवाल ने मरीजो का इलाज किया व आवश्यकता अनुसार उचित परामर्श दिया। इस मौके पर दवाइयां भी निशुल्क बांटी गई। शिविर में बीपी, शुगर व इको की जांच भी निशुल्क की गई। इस मौके पर तहसीलदार अजमेरसिंह गौड़, सीबीएमो डॉ एसएल मुजाल्दे, संस्था के राजेंद्र सराफ, मोहनलाल सोमानी, पंकज पंड्या, राजेंद्र सिंह पंवार, अक्षय शर्मा, दिलीप सिंह चौहान मालव राजपुरोहित, अर्जुनसिंह पवार, जितेंद्रसिंह राठौर, ईश्वर जोशी, महेश गुप्ता, सौरव बलदेवा, मनोज जैन, पंकज शर्मा , चिंटू पहलवान, दिनेश हारोड़, मुकेश आर्य, प्रेमचंद परमार, मनीष यादव, अर्पिता पंड्या, गिरधारीलाल वर्मा, राम सिंह ठेकेदार, हेमराज पवार, सचिन बाहेती,  विनोद शर्मा, मनीष शर्मा मनीष गुर्जर संतोष राव, मनोज सोलंकी एवं मीडिया कर्मी आदि उपस्थित थे। 

संस्था अध्यक्ष सोमानी ने बताया कि शिविर में 280 मरीजो के पंजीयन हुए थे। शिविर में ब्लड प्रेशर व शुगर रोग के 145 पंजीयन हुए। इसके अलावा ह्रदय रोग के 140 से अधिक पंजीयन हुए। 

शिविर में इको की जांच भी निशुल्क की गई। यह जांच करीब 3 हजार रुपए में होती है। किंतु यहां करीब 40 लोगो की जांच निःशुल्कर की गई। वही एचबीएवनसी शुगर की जांच 35 की निशुल्क की गई। ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर की करीब 135 लोगो की जांच भी निशुल्क की गई। शिविर में आवश्यकता अनुसार दवाई गोलियां भी निशुल्क वितरित की गई।

Post a Comment

0 Comments