हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवसRepublic Day celebrated with enthusiasm

 हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस

राकेश सिंह चौहान

74 वे गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सभी स्कूलों के प्रस्तुतियों में सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक समागम का गजब समावेश रहा

समस्त स्कूलों के विद्यार्थी अपने शिक्षक गणों के साथ स्कूल प्रांगण में झंडारोहण के पश्चात रैली के रूप में निकले जहां जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया इस बीच सारे नगर में जगह-जगह देशभक्ति के गीत गूंजते रहे तत्पश्चात समस्त स्कूलों के बच्चे नंदराम चोपड़ा स्कूल प्रांगण में एकत्रित हुए जहां नगर पालिका अध्यक्षया मीना यादव द्वारा झंडा वंदन किया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम मेघा पवार जी ने

74 वे गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सभी स्कूलों के प्रस्तुतियों में सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक समागम का गजब समावेश रहा

की इसके पश्चात मार्च पास्ट हुआ जिसकी सलामी नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा ली गई तदोपरांत पी टी प्रदर्शन हुआ एवं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया  नगर के सेवानिवृत्त सैनिक गोवर्धन लाल जी शर्मा एवं संतोष जी चावड़ा के साथ कबड्डी में चयनित खिलाड़ी अभिषेक जाट आकांक्षा गामड गोपाल सिंह मस्ताना विजय सिंह पवार विक्रम सिंह पवार किशोर सेन मयूर वैष्णव को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया इसके पश्चात बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

74 वे गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सभी स्कूलों के प्रस्तुतियों में सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक समागम का गजब समावेश रहा

 जिसमें माध्यमिक स्तर पर मिड मालवा इंस्टिट्यूट प्रथम स्थान पर रहा शासकीय सी एम राइस स्कूल द्वितीय शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय तृतीय स्थान पर रहा हायर सेकेंडरी स्तर पर आईजी पब्लिक प्रथम कश्यप विद्यापीठ द्वितीय श्री अंबिका आदर्श एकेडमी तृतीय रहा जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पांडे जी ने किया तथा आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनोज मौर्य ने माना

Post a Comment

0 Comments