पर्युषण के दौरान जैन मंदिर में बह रही धर्म की बयार
बड़वानी(निप्र) दिगम्बर जैन मंदिर बड़वानी में पर्युषण के दौरान धर्म की धूम है ,आज प्रातः भगवान को पाण्डुकशीला पर विराजमान करने का सौभाग्य जिनेन्द्र कुमार दोशी ,भगवान के प्रथम अभिषेक राजेश कुमार गोधा परिवार, शांतिधारा महावीर कुमार जैन परिवार, निर्वाण लाडू रमेश चंद जी गोधा परिवार और भगवान की आरती करने का सौभाग्य ऋषभ काला के परिवार को प्राप्त किया ।
उसके बाद नित्य नियम की पूजन की गई ,जिसमे नव देवता, पंच मेरु, दस लक्षण धर्म, सोलह कारण जी की पूजन की गई एवम भगवान पुष्पदंतनाथ का निर्वाण कल्याणक मना कर निर्वाण लाडू धूम धाम से भक्ति पूर्वक चढ़ाया गया।
0 Comments