संगीतमय भागवत कथा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब Masses of devotees gathered in the musical Bhagwat Katha

 कथा सुनने से बंद दरवाजे भी खुल जाते हैं पंडित आशुतोष नागर Masses of devotees gathered in the musical Bhagwat Katha

संगीतमय भागवत कथा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

अमर सिंह मेवाडा 

अकोदिया समीपस्थ ग्राम मदाना गांव में शुक्रवार से प्रारंभ हुई 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा रात्रि 8 बजे से शुरू हुई कथा में कथा वाचन ग्राम लड़ावद गांव के पंडित आशुतोष नागर के मुखारविंद से कथा का वाचन किया गया यहां कथा के दौरान पंडित श्री नागर ने भागवत कथा की पूजा अर्चना के तत्पश्चात कथा का वाचन शुरू किया जहां कथा के शुरुआती दौर में शाजापुर जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया द्वारा पंडित जी का हार फूल से स्वागत कर सम्मान किया गयाा

अकोदिया समीपस्थ ग्राम मदाना गांव में शुक्रवार से प्रारंभ हुई 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा रात्रि 8 बजे से शुरू हुई कथा में कथा वाचन ग्राम लड़ावद गांव के पंडित आशुतोष नागर के मुखारविंद से कथा का वाचन किया गया यहां कथा के दौरान पंडित श्री नागर ने भागवत कथा की पूजा अर्चना के तत्पश्चात कथा का वाचन शुरू किया जहां कथा के शुरुआती दौर में शाजापुर जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया द्वारा पंडित जी का हार फूल से स्वागत कर सम्मान किया गयाा


 साथ ही समिति के सदस्य गणों ने भी पूजा अर्चना की देखते ही देखते पांडाल में भक्तों का जनसैलाब बढ़ गया हर कोई भक्ति भाव दिखाई दिया वही कथा के दौरान पंडित श्री नागर ने कहा कि समय के दौरान हर व्यक्तित्व को कथा सुनना चाहिए क्योंकि कथा आपके हर एक 1 दरवाजे को खोल सकती है अगर व्यक्ति तनाव महसूस कर रहा तो श्रीमद् भागवत कथा मैं पहुंच जाए तो मानो कि तनाव खत्म हो जाता है 

आज के युग में हर तबके लोक कथा में इसीलिए एकत्रित होते हैं कथा का आयोजन ग्राम मदाना गांव के महाकाल गणेश उत्सव समिति द्वारा 10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव महापर्व के दौरान आयोजित किया गया था जहां शुक्रवार से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ किया गया था कथा में शुक्रवार के दिन पहले ही दिन था श्रद्धालुओं का अच्छी खासी भीड़ दिखाई दे श्री महाकाल गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने ग्राम मदाना सहित आसपास ग्राम के श्रद्धालुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कथा के आयोजन में शामिल होकर धर्म लाभ ले

Post a Comment

0 Comments